ओबामा को रिसीव करने एयरपोर्ट जा सकते हैं PM मोदी
नई दिल्ली: 25 जनवरी को अमेरिका के
राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आ रहे हैं. पीएम मोदी ओबामा को रिसीव करने
एयरपोर्ट जा सकते हैं. हालांकि प्रोटोक़ॉल में इसकी व्यवस्था नहीं है.
गणतंत्र दिवस के विशेष अतिथि के तौर पर भारत आ
रहे ओबामा इस दौरे पर राजघाट भी जाएंगे जहां वो महात्मा गांधी को
श्रद्धांजलि देंगे. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी भी ओबामा के साथ राजघाट जाएंगे.
सूत्रों
का कहना है कि सितंबर में मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान जिस तरह
मार्टिन लूथर किंग मेमोरियल पर ओबामा मोदी के साथ गए थे उसी तरह मोदी भी
ओबामा के साथ राजघाट जाएंगे. राजघाट राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का समाधि
स्थल है.
अमेरिकी यात्रा
के दौरान पीएम मोदी ने भी ओबामा के साथ मार्टिन लूथर किंग जूनियर के स्मारक
का दौरा किया था और अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक अधिकार आंदोलन के नेता को
श्रद्धांजलि दी थी.
भारत के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 27 जनवरी
को रेडियो पर एक साथ 'मन की बात' करेंगे. पीएम मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिगं
साइट ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. बराक ओबामा 25 जनवरी को तीन दिन के
दौरे पर भारत आ रहे हैं. ओबामा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य
अतिथि भी हैं.
क्या है भारत में ओबामा का कार्यक्रम?
गणतंत्र
दिवस के मौके पर बराक ओबामा भारत के मेहमान बनने जा रहे हैं. अमेरिकी
राष्ट्रपति बराक ओबामा को मोदी का न्योता दरअसल एक बड़ा कूटनीतिक कदम माना
जा रहा है. ओबामा तीन दिन तक भारत में रहेंगे और इस दौरान कई ऐसे समझौते हो
सकते हैं जो दोनो देशों के बीच 60 हजार करोड़ के मौजूदा कारोबार को 300
हजार करोड़ तक पहुंचा सकता है.
25 जनवरी- बराक ओबामा का कार्यक्रम
बराक
ओबामा अपने एयरफोर्स वन विमान से 25 जनवरी को भारत पहुंचेगे. किसी किले की
तरह अभेद माना जाने वाला ये विमान अमेरिकी राष्ट्रपति को दिल्ली के इंदिरा
गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा.
दिल्ली
के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री बराक ओबामा दिल्ली के पांच
सितारा होटल आईटीसी मौर्या पहुंचेंगे. इस होटल की तीन मंजिलों को खाली करवा
लिया गया है और अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने यहां अपना कंट्रोल रूम भी
बनाना शुरू कर दिया है.
समय
का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन मोदी और ओबामा के बीच शिखर वार्ता की
तारीख तय हुई है 25 जनवरी. ये वो अहम मौका होगा जब दोनों देशों के बीच
कारोबार, कूटनीति और साझेदारी को लेकर अहम बातचीत होगी. ओबामा दौरे का ये
सबसे अहम कार्यक्रम होगा. दोनों नेताओं के बीच इस बातचीत का एजेंडा भी
बताएंगे लेकिन इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के बाकी दो दिनों का कार्यक्रम
दोनों
देशों के बीच कारोबार बढ़ाना अमेरिका के लिए भी जरूरी है और भारत के लिए
भी. इस दौरे में मोदी और बराक ओबामा दोनों को इंडो-यूस सीईओ फोरम और यूएस
इंडिया कौंसिल को भी संबोधित करना है. कार्यक्रम तय है लेकिन समय और तारीख
को लेकर अभी आखिरी फैसला सामने नहीं आया है.
26 जनवरी- बराक ओबामा का कार्यक्रम
बराक ओबामा का गणतंत्र दिवस पर पहले अमेरिकी
राष्ट्रपति के तौर पर शामिल होना दुनिया भर में चर्चा की वजह बना हुआ है.
गणतंत्र दिवस की परेड के वक्त राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ बराक ओबामा
भी मौजूद रहेंगे. इसे देखते हुए इस बार झांकियों की संख्या 20 से बढ़ाकर 25
कर दी गई है. समारोह को देखने के लिए 10 हजार सीटें भी बढ़ा दी गई हैं और
परेड का समय भी बढ़ सकता है.
इस
बार बराक ओबामा के सामने 18 लड़ाकू विमान और 10 हेलिकॉप्टर हिस्सा लेंगे.
हवाई करतबों का दायरा जमीन से 60 मीटर से लेकर 300 मीटर की ऊंचाई तक होगा.
इसमें नौसेना का पहला सुपरसोनिक MIG 29 K तो होगा ही साथ ही अमेरिका से
खरीदे गए C-130 J सुपर हरक्यूलिस, C-17 ग्लोबमास्टर-3 और पोजेडियॉन-8 आई
भी शामिल होंगे.
राजपथ पर
ओबामा के सुरक्षा इंतजामों को आखिरी रूप दिया जा रहा है. ये तय हो चुका है
कि राजपथ पर बराक ओबामा और प्रणव मुखर्जी के मंच के सामने एक बुलेटप्रूफ
कांच की दीवार लगाई जा रही है. इसके अलावा हवाई खतरे पर नजर रखने के लिए
रडार और 23 एजेंसियों का साझा कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है.
खबरें
हैं कि अब ओबामा बीस्ट नाम से मशहूर अपनी 8 टन और 18 फीट लंबी कैडिलक कार
में ही राजपथ पहुंचेंगे. वजह ये है कि इस कार में ओबामा के ब्लड ग्रुप का
खून भी रखा जाता है. इसके टायर में स्टील की प्लेट लगी है जिसकी वजह से
पंचर नहीं होते. यही नहीं पूरी कार हथियारों और नाइट विजन कैमरा से भी लैस
है.
27 जनवरी- बराक ओबामा का कार्यक्रम
ये
तस्वीरे हैं आगरा की जहां बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ताजमहल के
दीदार करने 27 जनवरी यानी दौरे के आखिरी दिन पहुंचेंगे. इसे देखते हुए ताज
महल के पास बहने वाली यमुना नदी में अभी से पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है.
27 जनवरी को ताजमहल और आसपास के इलाके को पूरी तरह खाली भी करवा लिया
जाएगा. सुरक्षा के मददेनजर दुकानों होटलों और रेस्त्रां की जांच भी शुरू हो
चुकी है.
पहले आई जानकारी
के मुताबिक बराक ओबामा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनाव क्षेत्र
वाराणसी भी दिखाना चाहते थे. ये तस्वीरे हैं अमेरिकी राजदूत कैथलीन
स्टीफेंस की जब 26 दिसंबर को वो सुरक्षा का जायजा लेने वाराणसी पहुंची थीं.
सुरक्षा के लिहाज से जरूरी था कि दशाश्वमेध घाट को पूरी तरह सील किया जाए
जो कि मुमकिन नहीं था. यही नहीं ये भी कहा गया कि वाराणसी के करीब बाबतपुर
एयरपोर्ट पर ओबामा के विमान एयरफोर्स वन को उतारने की सहूलियत भी नहीं है.
ऐसे में ओबामा के भारत दौरे की योजना से वाराणसी का नाम हटा दिया गया.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com