-->

Breaking News

राजघाट पर ओबामा ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, पीपल का पौधा लगाया

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को शांति के मसीहा महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ओबामा ने अक्सर अपने जीवन पर महात्मा गांधी के प्रभाव का जिक्र किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति तीन दिवसीय यात्रा पर आज भारत पहुंचे थे।

ओबामा ने गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने हाथ जोड़कर तथा झुककर महात्मा गांधी के प्रति सम्मान प्रकट किया। राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत के बाद ओबामा सीधे राजघाट पहुंचे। 2012 में अपनी पिछली यात्रा के दौरान भी ओबामा ने गांधीजी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

राजघाट पर अधिकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति को गांधी के प्रसिद्ध ‘चरखा’ की प्रतिकृति भेंट की। ओबामा ने यहां पर पीपल का पौधा भी लगाया और अतिथि पुस्तिका पर लिखा।

ओबामा, महात्मा गांधी का कई मौके पर जिक्र कर चुके हैं और 2009 में नोबेल शांति पुरस्कार स्वीकार करने के दौरान भी उनका जिक्र किया था। यह पूछे जाने पर कि जीवित या मृत शख्सियतों में से कौन उनके पसंदीदा हैं, जिनके साथ वह रात्रिभोज करना पसंद करेंगे, उन्होंने कहा था कि वह गांधी होंगे।

उन्होंने कहा था, ‘वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं काफी प्रेरणादायक पाता हूं। उन्होंने डा. किंग (मार्टिन लूथर किंग जुनियर) को प्रेरित किया। इसलिए अगर भारत में अहिंसक आंदोलन नहीं होता, तब आप अमेरिका में भी अहिंसक नागरिक अधिकार आंदोलन नहीं देख पाते।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com