-->

Breaking News

परंपरागत कुर्ता-पजामा और नेहरू जैकेट पहने मोदी ने किया ओबामा का स्वागत

नई दिल्ली : अपने विशेष पहनावे के लिए लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हवाईअड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अगवानी के दौरान परंपरागत कुर्ता पजामा पहने हुए थे जिस पर उनकी पहचान बन चुकी नेहरू जैकेट और पटका भी था।

मोदी लाल और सुनहरे रंग का पटका पहने हुए थे। ओबामा ने गहरे रंग का सूट पहन रखा था। ओबामा की पत्नी मिशेल नीले और काले परिधान में थीं। राष्ट्रपति भवन में समारोह में ओबामा की अगवानी के समय मोदी थोड़े से औपचारिक परिधान में दिखाई दिये। उन्होंने बंदगले का सूट पहन रखा था।

जून में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन में शामिल होने के लिए जब मोदी अमेरिका गये थे तो उनके पहनावे के अंदाज पर अमेरिकी अखबारों में खूब चर्चा हुई थी। अमेरिका के तीन बड़े प्रकाशनों टाइम, न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट ने मोदी के विशेष कुर्ता और जैकेट की वाहवाही की थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com