-->

Breaking News

गुजरात आरएसएस सम्मेलन में शामिल हुए मोदी के प्रतिद्वंद्वदी संजय जोशी

अहमदाबाद: बीजेपी के पूर्व महासचिव और आरएसएस प्रचारक संजय जोशी संगठन के चल रहे सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज यहां पहुंचे जिससे उनकी भगवा पार्टी में वापसी की अटकलों को बल मिला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले जोशी को 2005 में कथित तौर पर उनसे जुड़ी एक सीडी को लेकर विवाद के बाद पार्टी पद से निष्कासित कर दिया गया था.

जोशी ने हवाई अड्डा पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम कल सम्मेलन के समाप्त हो जाने के बाद इस संबंध में बात करेंगे.’’ संवाददताओं ने उनसे सवाल किया था कि गुजरात में कार्यकर्ता शिविर का उनका दौरा क्या भाजपा में उनकी औपचारिक ‘‘वापसी’’ के पहले का कदम है .

जोशी को 2012 में विधानसभा चुनावों के पहले उत्तर प्रदेश का बींजपी प्रभारी बनाया गया था और उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. रिपोर्टों के अनुसार मोदी, जोशी के पद पर बने रखने के पक्ष में नहीं थे.

आरएसएस नेता मनमोहन वैद्य ने कहा, ‘‘जोशी हमेशा संघ का हिस्सा रहे हैं और संघ उनके लिए घर जैसा है.’’ आरएसएस ने गुजरात से आरएसएस के पूर्व और मौजूदा प्रचारकों (मोदी, जोशी और वैद्य) को आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.

हालांकि आरएसएस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सम्मेलन में शामिल नहीं हो रहे हैं. सम्मेलन कल समाप्त हो रहा है.आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समापन सत्र को संबोधित करेंगे.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com