सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले
के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर
है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में
बुधवार सुबह से ही भारी गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़
में शामिल आतंकी पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा के हैं। आतंकी
एक घर में छिपे हुए हैं और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने
बताया कि एक विदेशी आतंकी की मौजूदगी के बारे में बुधवार तड़के सूचना मिलने
के बाद यहां से 52 किलोमीटर दूर सुरक्षा बलों ने सोपोर के चनखान इलाके की
घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर एक साझा ऑपरेशन आज सुबह उस वक्त शुरू किया, जब उन्हें आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली। सोपोर के चनखन क्षेत्र में लश्कर के दो आतंकियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि ये आतंकी क्षेत्र के एक घर के अंदर छिपे हुए हैं और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि कई आतंकी वारदातों में शामिल लश्कर कमांडर अबू हुजैफा भी इन आतंकियों में शामिल है, जो क्षेत्र के इमारत में छिपे हैं। इन आतंकियों पर कार्रवाई के दौरान दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और आतंकी घेराबंदी वाले इलाके में मौजूद है। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से चल रही गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर एक साझा ऑपरेशन आज सुबह उस वक्त शुरू किया, जब उन्हें आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली। सोपोर के चनखन क्षेत्र में लश्कर के दो आतंकियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि ये आतंकी क्षेत्र के एक घर के अंदर छिपे हुए हैं और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि कई आतंकी वारदातों में शामिल लश्कर कमांडर अबू हुजैफा भी इन आतंकियों में शामिल है, जो क्षेत्र के इमारत में छिपे हैं। इन आतंकियों पर कार्रवाई के दौरान दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और आतंकी घेराबंदी वाले इलाके में मौजूद है। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से चल रही गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com