-->

Breaking News

भूमि अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस ने कमर कसी

नई दिल्ली : भूमि अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस की ओर से व्यापक आंदोलन करने का फैसला किया जाने के बाद इस मसले पर सियासत सरगर्म हो गई है।

कांग्रेस के इस फैसले के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश 14 जनवरी यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश के भट्टा पारसौल गांव में किसानों की एक सभा में शामिल होंगे। उसी गांव से राहुल गांधी ने 2011 भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन की शुरुआत की थी।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रवक्ता धीरेंद्र सिंह ने एक बयान में कहा कि किसानों की सभा में रमेश के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी शामिल होंगे। प्रवक्ता ने कहा कि देश के लाखों किसानों के जीवन से जुड़े मामलों का फैसला सिर्फ एक अध्यादेश से नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भूमि अध्यादेश का उद्देश्य किसानों की सहमति लेने से बचना है और पूरी प्रक्रिया में उन्हें अपना पक्ष रखने से वंचित करना है। कांग्रेस ने भूमि अध्यादेश मुद्दे पर अपनी रणनीति को तय करने के लिए तीन सदस्यीय समूह गठित किया है। जिसमें रमेश के अलावा आनंद शर्मा और केवी थामस भी शामिल हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com