-->

Breaking News

एक महीने में स्पाइसजेट की फ्लाइट्स का ऑपरेशन शुरू हो सकता है

नई दिल्लीः मुश्किलों का सामना कर रही बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने अजय सिंह की अगुवाई में फाइनैंशल रिस्ट्रक्चरिंग प्लान पेश किया है। इसमें शनिवार तक शुरूआती इन्वेस्टमेंट और एक महीने के अंदर बड़ा इक्विटी इन्वेस्टमेंट शामिल है।

एयरलाइन ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के साथ लगभग 15 करोड़ रुपए की बैंक गारंटीज और तीन महीने के लिए रिन्यू की हैं। यह कदम नए इन्वेस्टर के स्पाइसजेट पर बकाया रकम को चुकाने की प्रतिबद्धता जाहिर करने के लिए उठाया गया है।

ईटी ने 5 जनवरी को बताया था कि इस डील में रुकावट आ सकती है क्योंकि अजय सिंह की लीडरशिप में नए इन्वेस्टर्स स्पाइसजेट के मौजूदा प्रमोटर्स के साथ एयरलाइन पर बकाया लगभग 700 करोड़ रुपए की रकम को लेकर कड़ा मोलभाव कर रहे हैं। एयरलाइन को फाइनैंशल तौर पर उबारने के लिए चल रही बातचीत में एक ओर अभी कंट्रोलिंग स्टेक रखने वाले कलानिधि मारन हैं और दूसरी ओर एयरलाइन के पूर्व प्रमोटर अजय सिंह और जेपी मॉर्गन चेज की यूनिट है। दोनों पक्षों ने सोमवार को डेट चुकाने के महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात की थी।

नकदी की कमी की वजह से एयरलाइन ने पहली बार दिसंबर में एम्पलॉयीज को सैलरी देने में देरी की थी। ईटी ने बुधवार को रिपोर्ट दी थी कि मैनेजमेंट ने एम्पलॉयीज को बताया है कि उन्हें इस महीने की 10, 15 और 20 तारीख को तीन चरणों में सैलरी दी जाएगी। इसकी शुरुआत सबसे निचले स्तर के एम्पलॉयीज के साथ होगी।

स्पाइसजेट ने इससे पहले मदद के लिए सरकार से भी गुहार लगाई थी, लेकिन सरकार ने इस मामले में अपने हाथ खड़े कर दिए थे। हालांकि, डीजीसीए ने एयरलाइन पर अडवांस बुकिंग करने के लिए पहले लगाया गया बैन हटा लिया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com