-->

Breaking News

सिडनी टेस्ट: भारत पहली पारी में 475 रन पर ऑलआउट

सिडनी: सिडनी क्रिकेट मैदान पर चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ का खेल शुरु हो गया है। इस दौरान भारत पहली पारी में 475 रन पर ऑलआउट हो गए है। अॉस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरु हो गई है और अॉस्ट्रेलिया का 2 विकेट के नुकसान से 118 रन बना लिए है।

अगर तीसरे दिन के खेल की बात करें तो भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए। ओपनर लोकेश राहुल ने अपने करियर का पहला शतक बना लिया है इसके बाद विराट कोहली ने भी अपन 10वां शतक जड़ा।

गौरतलब है कि दूसरे दिन बुधवार को आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 572 रनों पर घोषित कर दी और भारत ने बल्लेबाजी शुरु कर दी और 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए। आस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी के आखिर में तेजी से रन जुटाए और चायकाल के बाद 21 गेंदों में 34 रन बनाए और नौ गेंदों में पांच चौके की मदद से 25 रन बनाने वाले रायन हैरिस का 153वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट गिरते ही पारी घोषित कर दी।

इस बीच करियर के दूसरे मैच में अर्धशतक लगाने वाले जोए बन्र्स (58) के रूप में आस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा। बुधवार को आस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में कप्तान स्टीवन स्मिथ (117) और शेन वॉटसन (81) के दो विकेट गंवाए, जबकि दूसरे सत्र में शॉन मार्श (73) का विकेट गिरा। आस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा सीरीज के सभी मैचों की अपनी पहली पारियों में 500 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल रही है।

पहले दिन डेविड वार्नर (101) और क्रिस रोजर्स (95) के विकेट गंवाकर 348 रन बनाने वाली मेजबान टीम के लिए दूसरे दिन स्मिथ और वॉटसन ने तीसरे विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 400 तक पहुंचा दिया, जिसे मार्श और बन्र्स ने पांचवें विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर 500 की सीमारेखा भी पार पहुंचा दिया। स्मिथ पहले दिन स्टम्प्स तक 82 और वॉटसन 61 रनों पर नाबाद लौटे थे। वॉटसन 400 के कुल योग पर मोहम्मद समी की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच किए गए। वॉटसन ने इस सीरीज का दूसरा अर्धशतक लगाते हुए 183 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए।

415 रन के कुल योग स्मिथ 208 गेंदों में 15 चौके लगाकर पवेलियन लौटे। स्मिथ किसी एक सीरीज में चार या उससे अधिक पारियों में लगातार शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। स्मिथ से पहले ब्रैडमैन, हर्वे, फिंग्लेटन, हेडन यह कारनामा कर चुके हैं। स्मिथ ने एडिलेड में 162, ब्रिस्बेन में 133, मेलबर्न में 192 रनों की पारियां खेली थीं। भारत की ओर से समी ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए, जबकि अश्विन और उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली है। 4 मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। उसने एडिलेड और ब्रिस्बेन में जीत हासिल की थी। मेलबर्न टेस्ट बराबरी पर छूटा था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com