-->

Breaking News

विश्व कप से पहले भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच नंबर एक की जंग

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 16 जनवरी शुक्रवार से त्रिकोणीय श्रृंखला शुरू हो रही है, इस ट्राईएंगुलर सीरीज में भारत-ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें शिरकत करेंगी. यह सीरीज कई मायनों में अहम माना जा रहा है, एक तो इस श्रृंखला को विश्वकप से पहले होमवर्क के रूप में देखा जा रहा है, वहीं यह सीरीज इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज में अगर भारत अच्छा प्रदर्शन करता है, तो एकदिवसीय क्रिकेट में वह अपनी बादशाहत पुन: हासिल कर सकता है.

16 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा, जिसमें जीत कर ऑस्ट्रेलिया यह कोशिश करेगा कि वह भारत से अपनी बादशाहत के अंतर को ज्यादा कर ले, क्योंकि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया भारत से मात्र दशमलव अंक ही आगे है.

वहीं भारत भी इस प्रयास में रहेगा कि वह अपना ताज ऑस्ट्रेलिया से पुन: हासिल कर ले. श्रीलंका के साथ खेले गये पांच एकदिवसीय मैच में भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और श्रीलंका की टीम को 5-0 से शिकस्त दी थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के अतिरिक्त अन्य टीमें भी विश्वकप से पहले अपनी रैंकिंग में सुधार करने की जुगत में हैं. रैंकिंग में तीसरे नंबर पर विराजमान दक्षिण अफ्रीका के पास 112 अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका भी वेस्ट इंडीज के साथ 16 जनवरी से एकदिवसीय मैच खेलेगा, जिसके जरिये वह अपनी रैंकिंग में सुधार की कोशिश करेगा.

वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी रैंकिंग में सुधार की कोशिश करेंगे. वहीं सभी देशों के खिलाड़ी अपनी व्यक्तिगत रैंकिंग में भी सुधार की कोशिश करेंगे. वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स शीर्ष पर है और उनके बाद भारत के विराट कोहली का नाम आता है. यह सभी खिलाड़ी इस कोशिश में रहेंगे कि विश्वकप से पहले वे अपने रिकॉर्ड को दुरुस्त करें और शीर्ष पर पहुंचें.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com