-->

Breaking News

मोदी कैबिनेट का फैसला, अब हफ्ते पूर्वोत्तर का दौरा करेंगे कैबिनेट मंत्री

नयी दिल्‍ली : पूर्वोत्तर भारत पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में प्रमुख ध्यान दे रही है और अब कम से कम एक केंद्रीय मंत्री प्रत्येक 15 दिन पर क्षेत्र के एक राज्य का दौरा करेगा. गत सोमवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में मोदी ने इस बात पर जोर दिया था कि मंत्रियों को सात पूर्वोत्तर राज्यों के साथ ही हिमालयी राज्य सिक्किम पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

मोदी ने मंत्रियों से कहा था कि वे इन राज्यों पर उचित समय दें और उसके अनुरुप ही अपना कार्यक्रम बनायें. केंद्रीय रसायन मंत्री अनंत कुमार को मंत्रियों के साथ शुरुआती समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि उनकी नियमित आधार पर क्षेत्र में मौजूदगी सुनिश्चित की जा सके.

उन्होंने तीन चार दिन पहले कार्यक्रम तय करने के लिए इस मुद्दे पर कुछ मंत्रियों से मुलाकात की थी. सभी केंद्रीय मंत्रियों-कैबिनेट, राज्य मंत्रियों और स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों से आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर क्षेत्र के अपने दौरों का कार्यक्रम जमा कराने को कहा गया है.

एक मंत्री ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, हम दौरे के लिए कोई भी राज्य चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. दौरे के दौरान स्थानीय नेताओं और अधिकारियों से विकास के मुद्दे पर बातचीत करना शामिल है. सरकारी सूत्रों ने कहा कि पूर्वोत्तर और जम्मू कश्मीर प्रधानमंत्री के ध्यान देने वाले प्रमुख क्षेत्र हैं और उनका इस बात पर विशेष जोर दिया है कि सरकार की योजनाओं को इस क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने के लिए इसकी सटीक और उचित योजना बनायी जाए.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com