-->

Breaking News

शिखर का शतक, भारत का स्कोर 200 के पार

मेलबर्न : बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की शतकीय और अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर रविवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप के पूल-बी के अहम मुकाबले में 41वें ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने नौ रन के कुल योग पर ही रोहित शर्मा (0) का विकेट गंवा दिया। रोहित को दक्षिण अफ्रीकी कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने सीधे थ्रो पर रन आउट किया।

इसके बाद हालांकि उपकप्तान विराट कोहली और धवन ने दूसरे विकेट के लिए सवा सौ रन जोड़ते हुए भारतीय पारी को संभालने और संवारने का काम किया। धवन ने 70 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 53 के कुल योग पर उन्हें जीवनदान भी मिला। 136 के कुल स्कोर पर कोहली इमरान ताहिर का शिकार बन गए उन्होंने 60 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 46 रन बनाए। इसके बाद शिखर धवन ने 122 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। अजिंक्य रहाणे 50 रन बनाकर खेल रहे हैं।

दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। दोनों अपना-अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराया था जबकि भारत ने बीते रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पटखनी दी थी। यह विश्व कप में दोनो टीमों की चौथी भिड़ंत है। अब तक हुए तीन मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका विजयी रहा है। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान पर जीत हासिल करने वाली एकादश पर ही भरोसा जताया है।

टीमें:

भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, मोहम्मद समी, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, मोहित शर्मा और उमेश यादव।

द. अफ्रीका : अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन दे कॉक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फॉफ दू प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, वेन पार्नेल, वेरनान फिलेंडर, डेल स्टेन।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com