पंचायत निर्वाचन-द्वितीय चरण में हुआ 75.68 प्रतिशत मतदान
भोपाल । पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के द्वितीय चरण में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 75.68 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूषों का मतदान 75.43 प्रतिशत, महिलाओं का 76.04 प्रतिशत और अन्य का 5.71 प्रतिशत है। तृतीय चरण का मतदान 22 फरवरी को होगा।
द्वितीय चरण में जिला पंचायत सदस्य के 248, जनपद पंचायत सदस्य के 2015, सरपंच के 6717 और पंच के एक लाख 7 हजार 848 पद के निर्वाचन के लिये अधिसूचना जारी की गई थी। इनमें से जिला पंचायत सदस्य के एक, जनपद पंचायत सदस्य के 28, सरपंच के 161 और पंच के 67 हजार 439 पद के लिये निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। अब 247 जिला पंचायत और 1986 जनपद पंचायत सदस्य, 6525 सरपंच और 32 हजार 684 पंच पद के लिये मतदान 5 फरवरी को हुआ।
सरपंच पद के मतों की गणना मतदान केन्द्र पर ही मतदान के तुरन्त बाद होगी। सरपंच एवं पंच के पदों के परिणाम की घोषणा 9 फरवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य के मतों की गणना 8 फरवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जायेगी। जनपद पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी और जिला पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को होगी। मतदान के दौरान 121 ईव्हीएम तकनीकी खराबी के कारण बदली गईं।
पुनर्मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने जानकारी दी है कि विभिन्न प्रकार की त्रुटियों के कारण 17 मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान के आदेश दिये गये हैं। इनमें से 12 मतदान केन्द्र पर मत पत्रों के त्रुटिपूर्ण मुद्रण और 5 मतदान केन्द्र पर कानून-व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने के कारण पुनर्मतदान के आदेश दिये गये हैं। पुनर्मतदान 7 फरवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।
त्रुटिपूर्ण मतपत्र मुद्रण के कारण सतना जिले के नागौद विकासखण्ड के मतदान केन्द्र 25, 26, 27, रायसेन जिले के उदयपुरा विकासखण्ड के मतदान केन्द्र 26, 27, उमरिया जिले के मानपुर ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र 294, 295, 296, 297 और सीधी जिले के सिंहावल विकासखण्ड के मतदान केन्द्र 122, 123 एवं 124 में पुनर्मतदान के आदेश दिये गये हैं। इसी तरह कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण भिण्ड जिले के विकासखण्ड अटेर के मतदान केन्द्र 92, 267 और भिण्ड विकासखण्ड के मतदान केन्द्र 28, 119 एवं 147 में पुनर्मतदान के आदेश दिये गये हैं।
सतना जिले की जनपद पंचायत अमरपाटन की ग्राम पंचायत ताला के मतदान केन्द्र क्रमांक 141 में मत पत्र गुम जाने के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था। यहाँ पर 7 फरवरी को मतदान होगा। रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा की ग्राम पंचायत पिपलिया पुआरिया के मतदान केन्द्र 26 एवं 27 में सरपंच पद के अभ्यर्थी के चुनाव चिन्ह बदल जाने से यहाँ मतदान निरस्त कर दिया गया था। अब यहाँ भी 7 फरवरी को मतदान होगा।
जिला शिवपुरी के विकासखण्ड नरवर के मतदान केन्द्र 144 के पीठासीन अधिकारी वल्लभ शर्मा और जिला धार के तिरला विकासखण्ड के रिजर्व पीठासीन अधिकारी कृष्ण बागेश्वर की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई है। इनके परिजन को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
द्वितीय चरण में जिला पंचायत सदस्य के 248, जनपद पंचायत सदस्य के 2015, सरपंच के 6717 और पंच के एक लाख 7 हजार 848 पद के निर्वाचन के लिये अधिसूचना जारी की गई थी। इनमें से जिला पंचायत सदस्य के एक, जनपद पंचायत सदस्य के 28, सरपंच के 161 और पंच के 67 हजार 439 पद के लिये निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। अब 247 जिला पंचायत और 1986 जनपद पंचायत सदस्य, 6525 सरपंच और 32 हजार 684 पंच पद के लिये मतदान 5 फरवरी को हुआ।
सरपंच पद के मतों की गणना मतदान केन्द्र पर ही मतदान के तुरन्त बाद होगी। सरपंच एवं पंच के पदों के परिणाम की घोषणा 9 फरवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य के मतों की गणना 8 फरवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जायेगी। जनपद पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी और जिला पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को होगी। मतदान के दौरान 121 ईव्हीएम तकनीकी खराबी के कारण बदली गईं।
पुनर्मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने जानकारी दी है कि विभिन्न प्रकार की त्रुटियों के कारण 17 मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान के आदेश दिये गये हैं। इनमें से 12 मतदान केन्द्र पर मत पत्रों के त्रुटिपूर्ण मुद्रण और 5 मतदान केन्द्र पर कानून-व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने के कारण पुनर्मतदान के आदेश दिये गये हैं। पुनर्मतदान 7 फरवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।
त्रुटिपूर्ण मतपत्र मुद्रण के कारण सतना जिले के नागौद विकासखण्ड के मतदान केन्द्र 25, 26, 27, रायसेन जिले के उदयपुरा विकासखण्ड के मतदान केन्द्र 26, 27, उमरिया जिले के मानपुर ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र 294, 295, 296, 297 और सीधी जिले के सिंहावल विकासखण्ड के मतदान केन्द्र 122, 123 एवं 124 में पुनर्मतदान के आदेश दिये गये हैं। इसी तरह कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण भिण्ड जिले के विकासखण्ड अटेर के मतदान केन्द्र 92, 267 और भिण्ड विकासखण्ड के मतदान केन्द्र 28, 119 एवं 147 में पुनर्मतदान के आदेश दिये गये हैं।
सतना जिले की जनपद पंचायत अमरपाटन की ग्राम पंचायत ताला के मतदान केन्द्र क्रमांक 141 में मत पत्र गुम जाने के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था। यहाँ पर 7 फरवरी को मतदान होगा। रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा की ग्राम पंचायत पिपलिया पुआरिया के मतदान केन्द्र 26 एवं 27 में सरपंच पद के अभ्यर्थी के चुनाव चिन्ह बदल जाने से यहाँ मतदान निरस्त कर दिया गया था। अब यहाँ भी 7 फरवरी को मतदान होगा।
जिला शिवपुरी के विकासखण्ड नरवर के मतदान केन्द्र 144 के पीठासीन अधिकारी वल्लभ शर्मा और जिला धार के तिरला विकासखण्ड के रिजर्व पीठासीन अधिकारी कृष्ण बागेश्वर की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई है। इनके परिजन को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com