-->

Breaking News

स्वाइन फ्लू जन-जागरूकता रैली में दिखा उत्साह

भोपाल । स्वाइन फ्लू के संबंध में जन-जागरूकता के लिए आज गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल के अधिष्ठाता कार्यालय से एक रैली निकाली गई। रैली में लोगों ने उत्साह से हिस्सा लिया। रैली पुराने भोपाल शहर के मार्गों से होकर पुन: चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में पहुँची। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रवीर कृष्ण ने रैली रवाना की। समापन पर उन्होंने स्वाइन फ्लू रोग के लक्षण, बचाव के उपाय और मध्यप्रदेश में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

प्रमुख सचिव ने बताया कि किसी भी रोग से भयग्रस्त होने की बजाय सावधानी बरतते हुए स्वयं और परिजन की रक्षा पर ध्यान दिया जाना चाहिए। समय पर शुरू इलाज सदैव समाधान की दिशा में जाता है। इस अवसर पर स्वास्थ्य आयुक्त पंकज अग्रवाल, मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ बी.पी. दुबे, स्वास्थ्य संचालक डॉ. के.के. ठस्सू, सीएमएचओ डॉ. वीणा सिन्हा, चिकित्सा विशेषज्ञ और चिकित्सा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com