-->

Breaking News

AAP का बजेगा बैंड: ग्रडकरी

नई दिल्ली: केन्द्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज यहां कहा कि बडी बडी डींग मारने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली विधानसभा चुनावों में पराजय निश्चित है और इस पार्टी का पिछले लोकसभा चुनावों में भी बैंड बजा था और इन चुनावों में भी बजेगा। गडकरी ने कहा कि आप के नेताओं में दिल्ली का मुस्तकबिल बदलने की क्षमता ही नहीं है। उसके अपने नेता पार्टी से निराश और हताश होकर छोडकर जा रहे हैं। उसकी साख पर प्रश्न चिह्न लग रहे हैं।

उनका कहना था जो लोग केवल सपने दिखाते हैं वे चुनाव नहीं जीतते वरन जो उन सपनों को पूरा करने का माद्दा रखते हैं वह जीतते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो सपने दिखा रहे हैं उन्हें पूरा भी कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब में कि क्या ये चुनाव केन्द्र सरकार के कामकाज पर जनमत संग्रह हैं। गडकरी ने कहा कि चुनाव विकास के मुद्दे पर लडे जा रहे हैं। यह सरकार मुद्रास्फीति को शून्य पर ले आई है और महंगाई पूरी तरह से नियंत्रण में है इसीलिए इनको लेकर कहीं कोई प्रदर्शन भी नहीं हो रहा है।

मीडिया में चल रहे चुनावी सर्वेक्षणों के बारे में पूछे जाने पर जिनमें आप को भाजपा से आगे दिखाया जा रहा है गडकरी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा ही दिल्ली में सरकार बनाएगी। गडकरी ने कहा कि बार बार अपनी ईमानदारी की दुहाई देना आप की आदत बन गई है। उन्होने कहा कि यह विडंबना है कि भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त आप पार्टी के नेता सफेद टोपी लगाकर दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते फिर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह भी उन लोगों में शामिल हैं जिनके खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे। प्रधानमंत्री के सूट को लेकर भी आप नेता अरविंद केजरीवाल झूठ का जाल फैला रहे हैं। उन्हें इसमे महारत हासिल है। उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल ने इस सूट के लिए दस लाख रुपए दिए थे। उनके पास इस सूट का बिल या और कोई सबूत है तो वह सामने लाएं। उन्होंने कहा कि वह केवल इस बात को दोहराए जा रहे हैं ताकि वह जनता को बरगला सकें। उन्होंने कहा, ‘यह दिलचस्प बात है कि आप को यह नहीं पता कि उसे कहां से चेक मिल रहे हैं। लोग कहते हैं कि ये चेक दुबई से आ रहे हैं। मुझे सच्चाई नहीं पता। क्या वे इस बारे में सफाई देंगे।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com