-->

Breaking News

सुनंदा के बेटे से पूछताछ कर सकती है दिल्‍ली पुलिस

नई दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस बुधवार को उनके बेटे शिव मेनन से पूछताछ कर सकती है। दिल्‍ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने मीडिया को बताया कि शिव मेनन दिल्ली पहुंच गए हैं और उन्होंने उनसे जल्द से जल्द जांच से जुड़ने के लिए कहा है। बस्सी ने कहा कि हमें पता है कि वह दिल्ली पहुंच गए हैं। उनसे जल्द से जल्द जांच से जुड़ने के लिए कहा गया है। उनसे बुधवार को पूछताछ की जा सकती है। दुबई में रह रहे शिव, सुनंदा के पूर्व पति के बेटे हैं। दिल्ली पुलिस की टीम हत्या की जांच कर रही है और इस मामले से जुड़े 15 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सुनंदा के पति और कांग्रेस सांसद शशि थरूर, उनके कार्यालय के कर्मचारी और करीबी मित्रों से भी पूछताछ की गई है।

पुलिस ने सुनंदा के कई मित्रों से भी पूछताछ की है, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अमर सिंह और वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह तथा राहुल कंवल भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि शिव को 29 जनवरी को दिल्ली बुलाया गया था। उनसे यह जानने की कोशिश की जाएगी कि क्या सुनंदा ने मौत से पहले उन्हें कुछ बताया था। 17 जनवरी, 2014 की रात दिल्ली के एक आलीशान होटल में सुनंदा का शव मिला था। पुलिस ने इस साल एक जनवरी को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

गौरतलब है कि इससे पहले अमर सिंह से दिल्ली पुलिस ने करीब दो घंटे पूछताछ की| पूछताछ के बाद अमर सिंह ने पत्रकारों से कहा था कि उनके पूर्व के बयानों को लेकर दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उनसे लगभग दो घंटे तक पूछताछ की थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com