-->

Breaking News

पंचायत प्रतिनिधियों को पुलिस ने खदेड़ा...

भोपाल। सरकार के खिलाफ भोपाल के दशहरा मैदान पर एकजुट हुए पंचायत प्रतिनिधियों को सोमवार सुबह पुलिस ने खदेड़ दिया। ये प्रतिनिधि रीवा के जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व भाजपा विधायक अभय मिश्रा के नेतृत्व में दशहरा मैदान पर प्रदर्शन के लिए एकजुट हुए थे। पुलिस ने प्रतिनिधियों को चेतावनी दी है कि वे यदि मैदान खाली नहीं करते तो सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पहले जुटे, फिर भागे, बाद में वहीँ बैठ गए...
जैसे ही पुलिस को इनके एकजुट होने की जानकारी मिली, वह पूरे बल के साथ मैदान पर पहुंच गई और प्रतिनिधियों को खदेड़ दिया। हालांकि करीब दर्जन भर प्रतिनिधि अभी भी मैदान में जमे हुए हैं। दरअसल दशहरा मैदान पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है, इसलिए पुलिस मैदान खाली करा रही है।

इससे पहले मंगलवार रात को पुलिस ने दशहरा मैदान पर प्रदर्शन के लिए लगाए गए तंबू को उखड़वा दिया था। वहीं पंचायत विभाग ने सरकार विरोधी गतिविधियों को देखते हुए मिश्रा को जिपं अध्यक्ष पद से हटाने के लिए धारा-40 की कार्रवाई प्रारंभ कर दी थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com