-->

Breaking News

पेरिस में 26/11 जैसा हमला, PM मोदी और ओबामा समेत कई नेताओं ने की निंदा

पेरिस: फ़्रांस की राजधानी पेरिस में सीरियल आतंकी हमले हुए हैं जिसमें 160 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस आंकड़े के ओर बढ़ने के आसार हैं।  बीबीसी के मुताबिक, कम से कम 7 जगहों पर हमले हुए हैं। असोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, हमले में शामिल सभी आतंकवादी मारे जा चुके हैं। आंतकवादियों ने बैटाकलां कंसर्ट हॉल और नेशनल स्टेडियम को निशाना बनाया। कंसर्ट हॉल में 118 लोगों को बंधक बनाया गया था।

दूसरे विश्वयुद्ध के बाद से फ्रांस में हुई यह अब तक की सबसे घातक हिंसात्मक घटना है। मारे गए लोगों में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। फ्रांस में भारत के दूतावास के नंबर यह हैं - 0140507070 और 0033140507070  । आप अपनों की खैर-खबर के लिए इस नबंर पर कॉल कर सकते हैं।

पेरिस में इन 7 जगहों पर हुए हैं हमले :

बैटाकलां थिएटर : यहां लोगों को बंधक बनाकर मारा।

ला कैरिलॉन : यहां आतंकियों ने गोलीबारी की।

पेटाइट कंबोज रेस्त्रां : यहां पर भी आतंकवादियों ने गोलीबारी की।

ला बेला इक्वाइप : इस स्थान पर भी गोलीबारी करके लोगों को मारा गया।

पेरिस नेशनल स्टेडियम : यहां आत्मघाती हमले की खबर है।

लेस हेल्स : यहां पर भी गोलीबारी के जरिए हमले की खबर है।

रु डी चेरौन : इस स्थान पर भी गोलीबारी की खबर है।

शार्ली हेब्दो से महज 200 मीटर दूरी पर है यह कंसर्ट हॉल..
स्थानीय खबरों के मुताबिक, 100 से अधिक लोग बैटाकलां कंसर्ट हॉल जोकि सेंट्रल पेरिस के कंसर्ट हॉल में मारे गए। यह हॉल शार्ली हेब्दो के पूर्व ऑफिसेस से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। याद दिला दें कि शार्ली हेब्दो के इन ऑफिसेस पर जनवरी में जिहादियों ने हमला किया था।

चश्मदीदों का कहना है कि 2 से 3 लोग अंदर आए और उन्होंने बम के गोले फेंकने शुरु कर दिए। हालांकि कुछ लोगों को एक-एक करके गोली भी मारी गई।

भाषा के मुताबिक, इस हॉल में एक अमेरिकी रॉक बैंड को प्रस्तुति देनी थी। कई लोगों को यहां बंदी बना लिया गया और हमलावरों ने इन बंधकों की ओर विस्फोटक उछाल दिए। इमारत पर धावा बोलकर पुलिस ने तीन हमलावरों को मार गिराया।

नेशनल स्टेडियम में फ़्रांसीसी राष्ट्रपति भी मौजूद थे...
नेशनल स्टेडियम के बाहर तीन आत्मघाती हमले हुए और जिस दौरान ये हमले हुए उस दौरान फ़्रांसीसी राष्ट्रपति भी स्टेडियम के अंदर मौजूद थे। नेशनल स्टेडियम के ही पास के इलाकों में 40 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस स्टेडियम में हमले के वक्त फ्रांस और जर्मनी के बीच फुटबॉल मैच हो रहा था।

अलायंस पुलिस नेशनल के अधिकारी ग्रेगरी गौपिल ने कहा कि दो प्रवेश द्वारों और मैक्डॉनल्ड्स के निकट एक साथ विस्फोट हुए। स्टेडियम ग्रेगरी के इलाके में आता है। स्टेडियम में कल रात मौजूद असोसिएटेड प्रेस के एक रिपोर्टर ने दो विस्फोटों की आवाज सुनी। यह आवाज इतनी जोरदार थी कि वहां टीमों की हौसलाअफजाई कर रहे दर्शकों के भारी शोरगुल बावजूद भी यह कानों को भेद गई।

फ्रांस में आपातकाल घोषित, सीमाएं सील
हालांकि सुरक्षा बलों की ओर से राष्ट्रपति को सुरक्षित निकाल लिया गया। इन हमलों के बाद देश में आपातकाल लगा दिया गया है और फ़्रांस की सीमा को सील कर दिया गया है। साथ ही लोगों को घरों से ना निकलने की भी हिदायत दी गई है। दूसरे विश्वयुद्ध के बाद यह पहली बार है कि फ्रांस में आपातकाल घोषित किया है।

हमले के पीछे ISIS का हाथ होने का शक...
हमारी संवाददाता कादम्बिनी शर्मा के मुताबिक, संभावना जताई जा रही है कि ISIS इस हमले के पीछे हो सकता है। हालांकि अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। इसके अलावा यह तस्वीर भी साफ नहीं है कि इन हमलों में कुल कितने हमलावर शामिल थे और क्या कोई हमलावर भाग भी गया है? जिहादियों ने ट्विटर पर हमले की तत्काल सराहना की और इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के खिलाफ फ्रांस के सैन्य अभियानों की आलोचना की।

राष्ट्रपति ओलांद ने कहा, हम जानते हैं यह किसने किया है...
राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांदने कहा है कि फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता के साथ खड़ा रहेगा। ओलांद ने अपना तुर्की का दौरा रद्द कर दिया है। वह वहां जी-20 समिट में भाग लेने जाने वाले थे। ओलांद ने कहा, ‘यह एक कड़ी परीक्षा है, जिसने एक बार फिर हम पर हमला बोला है।’ उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि यह किसने किया है, अपराधी कौन हैं और ये आतंकी कौनहैं?’

पीएम मोदी ने की हमले की निंदा...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की ट्वीट के जरिए निंदा की है। उन्होंने कहा कि पेरिस से आ रही खबर भयावह और पीडा़दायक है। दुख की इस घड़ी में हम फ्रांस के साथ हैं।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रकट किया दुख
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमलों की आज निंदा करते हुए दुख प्रकट किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, मैं पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। भारत फ्रांस के साथ दृढ़ता से खड़ा है। मेरी संवेदनाएं फ्रांस के लोगों के साथ हैं।

ओबामा ने कहा, पेरिस की घटना से मैं स्तब्ध
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि पेरिस में हुई घटना से मैं स्तब्ध हूं। हम लोग पूरी तरह से फ्रांस की जनता के साथ हैं। हमसे जो भी मदद हो सकेगी हम करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा है कि ये मानवता पर हमला है और अमेरिका पूरी तरह से फ्रांस के साथ खड़ा है।

मून ने कहा, यह घृणित आतंकी हमला
वहीं यूएन महासचिव बान की मून ने भी हमलों की निंदा करते हुए कहा कि कि यह एक घृणित आतंकी हमला है। इस तरह के हमले स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऐसे हमलों के खिलाफ पूरे विश्व को मिलकर लड़ना होगा।

दहशत में हैं लोग..
एजेंसी भाषा के मुताबिक, मात्र 10 माह पहले हुए शार्ली एब्दो हमले के कारण शहर में भय का माहौल था और अब हुए इन हमलों के कारण लोगों में भय और बढ गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कॉन्सर्ट हॉल में हुई मौतों के अलावा पेरिस के 10वें प्रांत के एक रेस्तरां में 11 लोग मारे गए। अन्य अधिकारियों ने कहा कि एक स्टेडियम के बाहर बम फटने के कारण कम से कम तीन लोग मारे गए। सभी अधिकारियों ने यह जानकारी उनका नाम उजागर न करने की शर्त पर दी क्योंकि ये लोग तेजी से हो रही जांच के दौरान सार्वजनिक रूप से बयान दिए जाने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com