-->

Breaking News

लालू-नीतीश बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं : गिरिराज

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का चौथा चरण आते-आते भाजपा नेताओं को पाकिस्तान बहुत याद आने लगा है। पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सपने में पाकिस्तान में पटाखे फूटने की गूंज सुनाई दी तो अब पार्टी नेता गिरिराज सिंह को एक बार फिर पाकिस्तान की याद आई। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था, ‘नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान भेज दिया जाएगा।’

केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। भाजपा के नवादा क्षेत्र से संासद गिरिराज ने ट्वीट में लिखा, ‘‘नीतीश और लालू में ‘जिन्ना का जिन्न’ प्रवेश कर गया है। ये बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं।’’ दो साल पहले नीतीश के मंत्री रहे गिरिराज ने एक अन्य ट्वीट में नीतीश कुमार का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्हें 24 अगस्त 2005 को संसद में आरक्षण पर अपना बयान देते दिखाया गया है।

नवादा के सांसद ने इस ट्वीट में लोगों से देखने का अनुरोध करते हुए लिखा, ‘‘देखिए, कैसे जिन्ना का जिन्न नीतीश हिन्दुओं का आरक्षण काटकर मुस्लिमों को देने की बात संसद में कर रहे हैं।’’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बिहार की एक चुनावी रैली में कहा था, ‘‘नीतीश कुमार ने 24 अगस्त, 2005 को ही अपने इरादे साफ  कर दिए थे।

लेकिन जब मैंने आरोप लगाया कि वे अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े और अति पिछड़ों के आरक्षण कोटा में से पांच प्रतिशत एक समुदाय (संप्रदाय) विशेष को दे देंगे, तो वे अपना आपा खो बैठे। भारतीय संविधान के निर्माता भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ  थे।’’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com