-->

Breaking News

छोटा राजन की भारत वापसी टली, खराब मौसम के चलते सभी उड़ानें रद्द

नई दिल्ली : इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार हुए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को लेकर सीबीआई अफसरों की टीम मंगलवार रात रवाना नहीं हो पाएगी। बाली के नजदीक एक ज्वालामुखी फटने के बाद फैली राख की वजह से एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। अब माना जा रहा है कि सीबीआई उसे बुधवार सुबह लेकर रवाना होगी।

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि बाली से गिरफ्तार हुए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को मंगलवार को मुंबई लाया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि उसे एक चार्टर प्लेन से भारत लाया जाएगा। उसकी सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जा रहे हैं।

वहीं, इंडोनेशिया की बाली जेल में बंद छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। सीबीआई, दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस की एक संयुक्त पहले ही इंडोनेशिया पहुंच चुकी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बताया कि राजन बहुत जल्द भारत आ जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि छोटा राजन को मुंबई की आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में रखा जाएगा।

गौरतलब है कि छोटा राजन पर हत्या, स्मगलिंग, वसूली और ड्रग तस्करी के करीब 75 मामले दर्ज हैं। इनमें से चार मामले टाडा, एक मामला पोटा और 20 मामले मकोका कानून के तहत दर्ज हैं। 1976 में उस पर पहला केस दर्ज हुआ था। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम यह तय करने में लगी है कि किस मामले में उस पर पहले केस चलाया जाए, जिससे कि उसे कानून की गिरफ्त में मजबूती से जकड़ा जा सके। गौर हो कि राजन को चंद दिन पहले इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार किया गया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com