फिर चोटिल हुए डेल स्टेन, केपटाउन टेस्ट में खेलने पर संदेह
डरबन। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। स्टेन की चोट को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि वो 2 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले केपटाउन टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लिश टीम के खिलाफ डरबन टेस्ट में कंधे की चोट की वजह से स्टेन को दो बार बीच में गेंदबाजी छोड़नी पड़ी। टीम डॉक्टरों ने उनके कंधे का स्कैन करवाया लेकिन रिपोर्ट में कुछ भी नहीं निकला। स्टेन ने स्कैन के बाद भी डॉक्टरों से कंधे में तकलीफ की शिकायत की है। भारत दौरे पर स्टेन ग्रॉयन-इंजरी की वजह से मोहाली टेस्ट से बाहर हो गए थे और बाद में पूरी सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद उन्हें क्रिकेट में वापसी करने में सात हफ्ते लग गए। स्टेन पिछले ढाई साल में नौवीं बार चोट की वजह से टीम से बाहर हुए हैं और लगातार दूसरी सीरीज से बाहर हुए हैं। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के लिए सबसे बड़ी फिक्र की बात है। वापसी के बाद डरबन में इंग्लिश टीम के खिलाफ पहली पारी में वो 25.1 ओवर फेंक सके, तो दूसरी पारी में 3.5 ओवर ही डाल सके। खबरों के मुताबिक स्टेन को टेस्ट के पहले दिन ही दाएं कंधे में दर्द हुआ था, लेकिन इस बात को नजरअंदाज कर वो दूसरे दिन गेंदबाजी करते रहे। डरबन और केपटाउन टेस्ट में सिर्फ दो दिन का अंतर है। स्टेन के फिट ना होने की सूरत में कगिसो रबादा को मौका दिया जा सकता है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com