आमिर को पाक टीम में वापसी के लिए मिला इमरान का समर्थन
कराची। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान टीम में वापसी का समर्थन करते हुए साथी क्रिकेटर्स और फैंस से भी इस तेज गेंदबाज का साथ देने का अनुरोध किया है। 23 वर्षीय आमिर ने इस वर्ष की शुरूआत में पांच वर्ष के प्रतिबंध की अवधि पूरी कर ली थी। पिछले सप्ताह जब वे पाकिस्तानी टीम के शिविर में पहुंचे तो हलचल मच गई थी, क्योंकि पूर्व टी-20 कप्तान मोहम्मद हफीज और वनडे कप्तान अजहर अली ने उनके साथ शिविर में रहने से इंकार कर दिया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर का अगले महीने न्यूजीलैंड के दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए जाने वाली पाकिस्तानी टीम में चुना जाना तय माना जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने के बाद छह महीने जेल में गुजारने के करीब 6 साल बाद आमिर राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। इमरान ने इस तेज गेंदबाज का समर्थन करते हुए कहा- एक 19 वर्षीय बालक ने गलती की थी और उन्होंने इसे कोर्ट में स्वीकारा था। उन्होंने अपना जुर्म स्वीकारा और उसकी सजा भुगती, इसके चलते उन्हें वापस खेलने का मौका मिलना चाहिए। पाकिस्तान को अपने नेतृत्व में वनडे विश्व कप दिलाने वाले इमरान ने कहा कि आमिर ने अपनी गलती के लिए सभी से माफी मांग ली है, इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि उसकी वापसी का विरोध नहीं किया जाए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com