सियासी असहिष्णुता के चलते निशाने पर हैं मोदी और जेटली : रामदेव
इंदौर : योग गुर रामदेव ने देश में इन दिनों सियासी असहिष्णुता के चरम पर पहुंच जाने का दावा करते हुए कहा कि इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरण जेटली और उनकी पार्टी भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है।
रामदेव ने कल रात यहां संवाददाताओं से कहा, देश में इन दिनों राजनीतिक असहिष्णुता चरम पर है। इसलिये कोई मोदी को कोस रहा है, तो कोई जेटली और भाजपा को कोस रहा है।वह भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश की लिखी पुस्तक देव से महादेव के विमोचन समारोह मेंं हिस्सा लेने यहां आये थे।
रामदेव ने इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में यह आरोप सिरे से खारिज कर दिया कि भारत में धार्मिक असहिष्णुता बढ रही है।उन्होंने कहा, मैंने भारत में एक बार भी धार्मिक असहिष्णुता नहीं देखी। लेकिन इस देश के सवा सौ करोड लोग सियासी असहिष्णुता के शिकार हैं जिनमें मैं खुद भी शामिल हूं।
नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपों का सामना कर रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल पर कटाक्ष करते हुए रामदेव ने आरोप लगाया, पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के शासनकाल में सोनिया ने मेरे खिलाफ हजारों जांचें करायीं। मैंने तो ये हजारों जांचें सह लीं। सोनिया और राहुल को कम से एक बार तो जांच सहन करनी चाहिये।
उन्होंने भगवान राम को भारत के प्राण और राष्ट्रीय स्वाभिमान बताते हुए कहा कि अयोध्या मेंं राम मंदिर निर्माण के मामले को सियासी मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिये, क्योंकि यह विषय लोगों की आस्था से जुडा है।रामदेव से जब पूछा गया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मसले को हल करने के लिये दोनों पक्षों को अदालत के बाहर सहमति बनाने का प्रयास करना चाहिये, तो उन्होंने कहा, क्या यह निर्णय अदालत करेगी कि राम कहां पैदा हुए थे। सारा हिंदुस्तान और पूरा जहां जानता है कि राम अयोध्या में पैदा हुए थे। लिहाजा अयोध्या में उनका मंदिर बनना ही चाहिये।उन्होेेंंने एक सवाल पर कहा कि जनता को भरोसा रखना चाहिये कि प्रधानमंत्री विदेशी बैंकों में जमा काले धन को भारत वापस लाने का अपना चुनावी वादा निभायेंगे।
रामदेव ने कल रात यहां संवाददाताओं से कहा, देश में इन दिनों राजनीतिक असहिष्णुता चरम पर है। इसलिये कोई मोदी को कोस रहा है, तो कोई जेटली और भाजपा को कोस रहा है।वह भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश की लिखी पुस्तक देव से महादेव के विमोचन समारोह मेंं हिस्सा लेने यहां आये थे।
रामदेव ने इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में यह आरोप सिरे से खारिज कर दिया कि भारत में धार्मिक असहिष्णुता बढ रही है।उन्होंने कहा, मैंने भारत में एक बार भी धार्मिक असहिष्णुता नहीं देखी। लेकिन इस देश के सवा सौ करोड लोग सियासी असहिष्णुता के शिकार हैं जिनमें मैं खुद भी शामिल हूं।
नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपों का सामना कर रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल पर कटाक्ष करते हुए रामदेव ने आरोप लगाया, पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के शासनकाल में सोनिया ने मेरे खिलाफ हजारों जांचें करायीं। मैंने तो ये हजारों जांचें सह लीं। सोनिया और राहुल को कम से एक बार तो जांच सहन करनी चाहिये।
उन्होंने भगवान राम को भारत के प्राण और राष्ट्रीय स्वाभिमान बताते हुए कहा कि अयोध्या मेंं राम मंदिर निर्माण के मामले को सियासी मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिये, क्योंकि यह विषय लोगों की आस्था से जुडा है।रामदेव से जब पूछा गया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मसले को हल करने के लिये दोनों पक्षों को अदालत के बाहर सहमति बनाने का प्रयास करना चाहिये, तो उन्होंने कहा, क्या यह निर्णय अदालत करेगी कि राम कहां पैदा हुए थे। सारा हिंदुस्तान और पूरा जहां जानता है कि राम अयोध्या में पैदा हुए थे। लिहाजा अयोध्या में उनका मंदिर बनना ही चाहिये।उन्होेेंंने एक सवाल पर कहा कि जनता को भरोसा रखना चाहिये कि प्रधानमंत्री विदेशी बैंकों में जमा काले धन को भारत वापस लाने का अपना चुनावी वादा निभायेंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com