-->

Breaking News

दोनों हाथों से सभी तरह की गेंद फेंक सकता हैं ये गेंदबाज

अहमदाबाद। अहमदाबाद के प्रदीप चंपावत अद्‍भुत क्षमता के धनी है, उन्हें क्रिकेट में दोनों हाथों से सभी छह प्रकार की गेंदबाजी करने की दुर्लभ काबिलियत हासिल है।

क्रिकेट में सामान्यतया छह प्रकार से गेंदबाजी की जाती है। दाएं हाथ का गेंदबाज तेज, ऑफ स्पिन और लेग स्पिन गेंदबाजी कर सकता है। इसी प्रकार बाएं हाथ का गेंदबाज तेज, कलाई से स्पिन और चाइनामैन/आर्मर गेंद डाल सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बड़ा से बड़ा गेंदबाज अपनी शैली में दमदार तरीके से गेंदबाजी कर सकता है, लेकिन प्रदीप दोनों हाथों से सभी छह प्रकार की गेंद डालने में सक्षम है। वे सभी तरह की गेंदबाजी 100 प्रतिशत सटीकता के साथ करते हैं और मैचों में भी इनका प्रभावी उपयोग कर विकेट हासिल कर चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए तो कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जहीर खान, बिशनसिंह बेदी और चंद्रशेखर इस तरह से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन ये सभी गेंदबाज सिर्फ अपनी-अपनी शैली में गेंदबाजी करते रहे हैं। चंपावत ने कहा कि उन्हें बचपन में अपनी काबिलियत का ज्यादा अंदाजा नहीं था, लेकिन जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो यह प्रयोग करने की सोची और उन्हें इसमें सफलता भी मिली।

स्थानीय मैचों में खेलने के अलावा प्रदीप बीसीसीआई के मैचों में अंपायरिंग और स्कोरिंग भी करते हैं। एक स्थानीय मैच में जब प्रदीप दाएं हाथ से गेंदबाजी कर रहे थे तब वे बेहद महंगे साबित हो रहे थे और उन्हें विकेट नहीं मिल रहे थे तो उन्होंने बाएं हाथ से गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उन्हें बाएं हाथ से गेंदबाजी करते वक्त पहली ही गेंद पर विकेट मिला। अब विकेट हासिल करने के लिए प्रदीप अंपायर से अनुमति लेकर अलग-अलग हाथों से गेंदबाजी कर सफलता हासिल करते हैं। वे अपने अनोखे अंदाज से गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को भ्रमित करने में सफल होते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में खेल चुके राहुल तेवातिया भी दोनों हाथों से गेंदबाजी कर लेते हैं। इसी प्रकार 1983-84 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के अंतिम दिन सुनील गावस्कर ने दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी। उन्होंने एक ही ओवर में अब्दुल कादिर (लेग स्पिनर) और दिलीप दोषी (बाएं हाथ के स्पिनर) की शैली में गेंदबाजी की थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com