फेडरर की कार्लोविच के हाथों सनसनीखेज हार
दुबई। ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह रोजर फेडरर को जबरदस्त सर्विस करने वाले इवो कार्लोविच से 4-6 से हार का सामना करना पड़ा और उनकी टीम यूएई रॉयल्स को इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) के दूसरे सत्र में सोमवार रात को फिलीपीन मैवरिक्स से 24-26 की नजदीकी पराजय झेलनी पड़ी। फेडरर आईपीटीएल के दिल्ली चरण में अपने प्रबल प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल से टाइब्रेक में हारे थे और दुबई में उन्हें जोरदार सर्विस करने वाले कार्लोविच ने 25 मिनट में पुरुष एकल में 6-4 से हरा दिया। फेडरर और मारिन सिलिच की जोड़ी को एडवर्ड रोजर वैसेलीन और ट्रीट हुएई से पुरुष युगल में 28 मिनट में 4-6 से हार झेलनी पड़ी। इन दो पराजयों ने यूएई रॉयल्स के हाथों से जीत का मौका निकाल दिया। पहले तीन सेट पूरे होने तक रॉयल्स का स्कोर 16 और मैवरिक्स का स्कोर 14 था, लेकिन मैवरिक्स ने अंतिम दो सेट जीतकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। फिलीपीन की आठ मैचों में यह पांचवीं जीत है, जबकि यूएई की सात मैचों में चौथी हार है। मुकाबले के पहले सेट में फिलीपीन के जेम्स ब्लैक ने यूएई के गोरान इवानिसेविच को लीजेंड एकल में 32 मिनट में 6-5 से हरा दिया, लेकिन यूएई की क्रिस्टिना म्लादेनोविच ने एजला टॉमलानोविच को 24 मिनट में 6-2 से हराया। मिश्रित युगल में रोजर वैसेलीन और जर्मिला गजदोसोवा ने सिलिच और म्लादेनोविच को 34 मिनट में टाईब्रेकर में 6-5 से हराया। विजेता जोड़ी ने टाईब्रेकर 7-4 से जीता। यूएई को अपने सुपरस्टार खिलाड़ी फेडरर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन स्विस मास्टर को पहले पुरुष युगल में और फिर पुरुष एकल में हार का सामना करना पड़ा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com