-->

Breaking News

पाकिस्तान से खेलने में बुराई नहीं : किरमानी

बेंगलुरु। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी का कहना है कि पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) सरकार की मर्जी के खिलाफ नहीं जा सकता और उसे उसके फैसले का सम्मान करना चाहिए। भारत और पाकिस्तान को इसी माह श्रीलंका में द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी, लेकिन भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिलने के कारण यह सीरीज नहीं हो सकी। किरमानी ने कहा एक स्वायत्त ईकाई होने के बावजूद बोर्ड को सरकार के फैसले का सम्मान करना चाहिए। मेरे खयाल से पाकिस्तान से खेलने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए आइसीसी और बीसीसीआइ सरकार के फैसले के खिलाफ नहीं जा सकते। मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों में तनाव कम होगा। मुझे समझ में नहीं आता कि दो पड़ोसियों के बीच तनाव क्यों रहना चाहिए। आप एक दूसरे से लड़ना क्यों चाहते हैं। अगर यह सीरीज होती है तो सारे टिकट बिक जाएंगे, क्योंकि लोगों को भारत-पाकिस्तान मैचों में बहुत मजा आता है। हमें हमेशा पाकिस्तान से खेलने में मजा आता रहा है। यदि यह सीरीज होती है तो बहुत अच्छा होगा। इससे दर्शकों की रुचि और बढ़ेगी। बीसीसीआइ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पिछले साल एक करार पर दस्तखत किए थे, जिसके तहत दोनों देशों को 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलनी खेलनी हैं। भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान से कोई पूर्ण द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com