PCB अध्यक्ष से मुलाकात के बाद अजहर ने वापस लिया इस्तीफा ,हफीज भी माने
लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत ने स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए गए मोहम्मद आमिर की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल करने के खिलाफ दायर की गई याचिका को नामंजूर कर दिया जिससे इस तेज गेंदबाज की पांच साल के प्रतिबंध के बाद वापसी की आखिरी बाधा भी दूर हो गई। 23 साल के आमिर पाकिस्तान के उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें 2010 में इंग्लैंड के टैस्ट मैच के दौरान जान बूझकर नोबाल डालने के लिए प्रतिबंधित किया गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकर न्यायमूर्ति शाहिद बिलाल हसन ने याचिका खारिज की। रिजवी ने कहा कि मैंने पीसीबी की तरफ से मामले में शिरकत की और हमारा कहना था कि आमिर ने प्रतिबंध की अवधि पूरी कर ली है और देश के संविधान के अनुसार उसे क्रिकेट खेलने का पूरा अधिकार है। जज ने इसके बाद एक वकील मुंसिफ अवान द्वारा दायर की गई याचिका खारिज कर दी। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने राष्ट्रीय अभ्यास शिविर में दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को शामिल करने को लेकर मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था लेकिन पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान के दखल के बाद मन बदल लिया। आमिर को दोबारा मौका दिए जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद गर्म है। अली और मोहम्मद हफीज ने आमिर की मौजूदगी में राष्ट्रीय शिविर में जाने से भी इनकार कर दिया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com