भारतीय खिलाड़ियों में है दम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने का: कपिल देव
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान और भारत को पहला विश्वकप दिलाने वाले क्रिकेटर कपिल देव ने टीम इंडिया और खिलाडियों की जमकर तारीफ की है. कपिल ने कहा, टीम इंडिया में दम है ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर हराने की.
उन्होंने कहा, भारतीय टीम के लिए अच्छा मौका है, कंगारुओं को उसके मांद में हराने की. कपिल ने कहा टी-20 विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय टीम के लिए अच्छा अभ्यास साबित होगा. उन्होंने विश्व विजयी टीम को हराने के लिए टिप्स भी दिया है. ऑस्ट्रेलिया में जीत की रणनीति के बारे में पूछे जाने कपिल ने कहा कि कप्तान को अपने गेंदबाजों को बताना चाहिये कि पहले 15 ओवर में कम से कम तीन विकेट लें.
कपिल ने टी-20 में युवराज सिंह की वापसी का स्वागत भी किया है. उन्होंने युवराज सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने भीड़ जुटाने वाला खिलाड़ी बताया. कपिल ने कहा, युवराज सिंह रोमांचक क्रिकेटर है. वह दर्शकों को खींचने में माहिर हैं जैसे जान मैकेनरो और डिएगो माराडोना थे. लोग उन्हें खेलते देखने आते हैं.
युवराज उसी तरह का खिलाड़ी है.' उन्होंने कहा ,‘‘ लोग उसकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण देखने आते हैं. वह मैच विनर है. मेरे लिये सवाल यही है कि उसे खुद में कितना भरोसा है. वह पांचवें या छठे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है.' उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी को टी20 विश्व तक कप्तान बनाये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने विराट कोहली के रवैये की भी तारीफ की.
कपिल ने कहा ,‘‘ विराट के पास बल्लेबाज होते हुए भी तेज गेंदबाजों वाला रवैया है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामकता चेहरे पर झलकनी चाहिये. अतीत की टीमों में वह तेवर नहीं थे. इसकी शुरुआत सौरव गांगुली ने की और बंगाली होने के बावजूद वह आक्रामक था.' कपिल ने उम्मीद जताई कि मोहम्मद शमी फिट होने के बाद अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ वह चोट के बाद वापसी कर रहा है लिहाजा मुझे उम्मीद है कि उसने पूरा रिहैबिलिटेशन किया होगा.'
उन्होंने कहा, भारतीय टीम के लिए अच्छा मौका है, कंगारुओं को उसके मांद में हराने की. कपिल ने कहा टी-20 विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय टीम के लिए अच्छा अभ्यास साबित होगा. उन्होंने विश्व विजयी टीम को हराने के लिए टिप्स भी दिया है. ऑस्ट्रेलिया में जीत की रणनीति के बारे में पूछे जाने कपिल ने कहा कि कप्तान को अपने गेंदबाजों को बताना चाहिये कि पहले 15 ओवर में कम से कम तीन विकेट लें.
कपिल ने टी-20 में युवराज सिंह की वापसी का स्वागत भी किया है. उन्होंने युवराज सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने भीड़ जुटाने वाला खिलाड़ी बताया. कपिल ने कहा, युवराज सिंह रोमांचक क्रिकेटर है. वह दर्शकों को खींचने में माहिर हैं जैसे जान मैकेनरो और डिएगो माराडोना थे. लोग उन्हें खेलते देखने आते हैं.
युवराज उसी तरह का खिलाड़ी है.' उन्होंने कहा ,‘‘ लोग उसकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण देखने आते हैं. वह मैच विनर है. मेरे लिये सवाल यही है कि उसे खुद में कितना भरोसा है. वह पांचवें या छठे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है.' उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी को टी20 विश्व तक कप्तान बनाये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने विराट कोहली के रवैये की भी तारीफ की.
कपिल ने कहा ,‘‘ विराट के पास बल्लेबाज होते हुए भी तेज गेंदबाजों वाला रवैया है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामकता चेहरे पर झलकनी चाहिये. अतीत की टीमों में वह तेवर नहीं थे. इसकी शुरुआत सौरव गांगुली ने की और बंगाली होने के बावजूद वह आक्रामक था.' कपिल ने उम्मीद जताई कि मोहम्मद शमी फिट होने के बाद अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ वह चोट के बाद वापसी कर रहा है लिहाजा मुझे उम्मीद है कि उसने पूरा रिहैबिलिटेशन किया होगा.'
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com