नए साल में राजधानी होगी फ्री वाई-फाई सुविधा से लैस
भोपाल। नया साल भोपाल सिटी को स्मार्ट बनाने की दिशा में पहला कदम होगा। जनवरी 2016 से भोपाल के मुख्य इलाके फ्री वाई-फाई सुविधा से लैस होंगे। पहले चरण में यह सुविधा एमपी नगर जोन-1, जोन-2, न्यू- मार्केट, 10 नंबर मार्केट, बिट्टन मार्केट में मिलेगी। यह जानकारी नगर निगम कमिश्रर तेजस्वी नायक ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में दी। उन्होंने कहा कि यदि पहला ट्रायल सफल होता है तो बाकी क्षेत्रों में भी जल्दी ही फ्री वाई-फाई सुविधा होगी।
कमिश्रर नायक ने बताया कि नगर निगम की इस योजना के तहत करीब 15 से 20 एमबीपीएस की स्पीड मुहैया कराई जाएगी। ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को 20 रुपए प्रतिघंटे के बदले प्रीपेड सुविधा मिल सकेगी। फ्री वाई-फाई जोन में पहुंचते ही मोबाइल पर मैसेज आएगा। सिग्रल कनेक्ट होने के बाद इंटनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए पहले नगर निगम की वेबसाइट पर अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करना होगा। साइट के जरिए ही वाई फाई सिग्रल का पासवर्ड मैसेज के जरिए आप तक पहुंच जाएगा।
कमिश्रर नायक ने बताया कि नगर निगम की इस योजना के तहत करीब 15 से 20 एमबीपीएस की स्पीड मुहैया कराई जाएगी। ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को 20 रुपए प्रतिघंटे के बदले प्रीपेड सुविधा मिल सकेगी। फ्री वाई-फाई जोन में पहुंचते ही मोबाइल पर मैसेज आएगा। सिग्रल कनेक्ट होने के बाद इंटनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए पहले नगर निगम की वेबसाइट पर अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करना होगा। साइट के जरिए ही वाई फाई सिग्रल का पासवर्ड मैसेज के जरिए आप तक पहुंच जाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com