वन-टू-वन : CM ने विधायकों को दी नसीहत
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी विधायकों को दो टूक कहा है कि वे भोपाल के बजाए अपने निर्वाचन क्षेत्र में घूमें, अपने आचरण का ध्यान रखें और जनता से जीवंत संपर्क रखें। वन-टू-वन चर्चा के दूसरे दौर में बुधवार को मुख्यमंत्री ने विधायकों को हिदायत दी कि जनता की बात सुनें और उन पर अमल करें, यदि अफसरों से कोई दिक्कत है, तो तत्काल बताएं। मुख्यमंत्री निवास पर हुई चर्चा में विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं और नई मांगों की फेहरिस्त लेकर पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के हाथ में भी नोटबुक थी और वे विध्ाायकों की लंबित मांगों आदि के बारे में जरूरी बातों को खुद लिख रहे थे।
जिन विधायकों को बुलाया गया था, उनसे संबंध्ाित कई जानकारियां चौहान ने पहले ही बुलवा रखीं थीं, इसलिए कई मर्तबा दोतरफा संवाद भी हुआ। विधायकों ने कहा कि अफसरों को मुख्यमंत्री की ओर से सीधे निर्देश जाने चाहिए, ताकि वे विध्ाायकों की बातों को अनसुना न करें। प्रभारी मंत्रियों को भी क्षेत्रीय विध्ाायकों से सघन संवाद के लिए कहा जाए। पथरिया विध्ाायक लखन पटेल से मुख्यमंत्री ने कहा-आप क्षेत्र में भी जाते हो या भोपाल में ही घूमते रहते हो।"
बताते हैं कि इस पर पटेल ने कहा कि वे अपने क्षेत्र का चार मर्तबा पूरा दौरा कर चुके हैं, सिर्फ एकाध् दिन के लिए ही किसी काम के चलते भोपाल आते हैं। ज्ञात हो पटेल के निर्वाचन क्षेत्र को वित्त मंत्री जयंत मलैया ने 'गोद" ले रखा है। पटेल ने अधूरे सड़क निर्माण और सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बंटने की समस्या बताते हुए इन मामलों में जनपद सीईओ को जिम्मेदारी तय करने व खराब बिजली ट्रासंफार्मर को लोक सेवा गारंटी कानून में शामिल करने का अनुरोध किया।
आगर विधायक गोपाल परमार ने कलेक्टर व अन्य अफसरों की कार्यशैली का दुखड़ा बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आप इन्हें कसेंगे तो हमारी समस्याएं हल हो जाएंगी, क्योंकि ढेरों काम लंबित हैं, उन्होंने तहसीलदार द्वारा आमद नहीं देने की शिकायत भी की। मुख्यमंत्री ने दो दिन में समस्या हल करने का भरोसा दिलाया। छतरपुर विधायक ललिता यादव ने सीएम की घोषणा के बाद भी गर्ल्स हाईस्कूल, छतरपुर बायपास नहीं बनने का जिक्र किया। उन्होंने सिंचाई के लिए बांध और मेडिकल कॉलेज खोलने समेत छतरपुर को संभाग घोषित कर इसमें पन्ना व टीकगमढ़ जिले को शामिल करने की मांग रखी।
जिन विधायकों को बुलाया गया था, उनसे संबंध्ाित कई जानकारियां चौहान ने पहले ही बुलवा रखीं थीं, इसलिए कई मर्तबा दोतरफा संवाद भी हुआ। विधायकों ने कहा कि अफसरों को मुख्यमंत्री की ओर से सीधे निर्देश जाने चाहिए, ताकि वे विध्ाायकों की बातों को अनसुना न करें। प्रभारी मंत्रियों को भी क्षेत्रीय विध्ाायकों से सघन संवाद के लिए कहा जाए। पथरिया विध्ाायक लखन पटेल से मुख्यमंत्री ने कहा-आप क्षेत्र में भी जाते हो या भोपाल में ही घूमते रहते हो।"
बताते हैं कि इस पर पटेल ने कहा कि वे अपने क्षेत्र का चार मर्तबा पूरा दौरा कर चुके हैं, सिर्फ एकाध् दिन के लिए ही किसी काम के चलते भोपाल आते हैं। ज्ञात हो पटेल के निर्वाचन क्षेत्र को वित्त मंत्री जयंत मलैया ने 'गोद" ले रखा है। पटेल ने अधूरे सड़क निर्माण और सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बंटने की समस्या बताते हुए इन मामलों में जनपद सीईओ को जिम्मेदारी तय करने व खराब बिजली ट्रासंफार्मर को लोक सेवा गारंटी कानून में शामिल करने का अनुरोध किया।
आगर विधायक गोपाल परमार ने कलेक्टर व अन्य अफसरों की कार्यशैली का दुखड़ा बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आप इन्हें कसेंगे तो हमारी समस्याएं हल हो जाएंगी, क्योंकि ढेरों काम लंबित हैं, उन्होंने तहसीलदार द्वारा आमद नहीं देने की शिकायत भी की। मुख्यमंत्री ने दो दिन में समस्या हल करने का भरोसा दिलाया। छतरपुर विधायक ललिता यादव ने सीएम की घोषणा के बाद भी गर्ल्स हाईस्कूल, छतरपुर बायपास नहीं बनने का जिक्र किया। उन्होंने सिंचाई के लिए बांध और मेडिकल कॉलेज खोलने समेत छतरपुर को संभाग घोषित कर इसमें पन्ना व टीकगमढ़ जिले को शामिल करने की मांग रखी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com