-->

Breaking News

तोड़ा जा रहा है मुंबई का 137 साल पुराना हैंकॉक ब्रिज, 100 लोकल ट्रेन सोवाएं रद्द

मुंबई। रविवार यानि आज मुंबई में लाखों करोड़ों लोगों के लिए एक खास रास्ते का अंत हो जाएगा। बचेंगी बस उसकी यादें जिसने करोड़ों लोगों को उनके बचपन से बुढ़ापे तक रास्ता दिया। हम बात कर रहे हैं अंग्रेजों के जमाने में बनवाए गए 135 साल पुराने हैंकॉक ब्रिज की। जिसकी जर्जर स्थिति को देखते हुए बीएमसी ने इसे गिराने का फैसला लिया है और रात करीब 12 बजकर 20 मिनट से इसे गिराए जाने का काम भी शुरू हो चुका है।

हैंकॉक ब्रिज अलविदा.. यही संदेश मुंबई आज इस पुल को दे रही है। रविवार के बाद इस पुल की बाकी बचेंगी तो सिर्फ यादें और इतिहास के पन्नों में दर्ज नाम।

सालों तक इस पुल ने यहां के लोगों के सफर को मुमकिन बनाया है। 135 साल पहले 1879 में अंग्रेजों ने मुंबई के भायखला और सैंडहर्स्ट रोड को जोड़ने वाला ये ब्रिज बनाया था। तब ये लेकर अब तक इस ब्रिज पर करोड़ों वाहनों के पहिये दौड़े लेकिन समय के पहिए ने इस पुल को इस कदर कमजोर कर दिया है कि अब बीएमसी की तमाम मरम्मतों के बाद भी सुधार नहीं हो रहा। लिहाजा अब बीएमसी ने इस तोड़ने का फैसला करते हुए इसके गिराए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

130 साल से ज्यादा पुराना इस ब्रिज को बीएमसी खुद चाहती थी कि तोड दिया जाए क्योंकि ऐसा नहीं करने पर बड़ा हादसा हो सकता था। पुल के नीचे से रोजाना बड़ी संख्या में लोकल ट्रेनें और लंबी दूरियों की गाड़ियां गुजरती हैं और पुल तोड़ने के दरम्यान किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसे ध्यान में रखते हुए पुल को तोड़ने का एक ब्लूप्रिंट भी तैयार किया गया है। बीएमसी सेंट्रल रेलवे की निगरानी में ये पूरा काम कर रही है।

बता दें कि शनिवार रात करीब 12 बजकर 20 मिनट से लेकर रविवार शाम साढ़े 6 बजे तक यानि 18 घंटे इस ट्रैक पर मेगा ब्लॉक रहेगा जो कि मुंबई में अब तक सबसे लंबा मेगा ब्लॉक होगा। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित होगा।

100 लोकल ट्रेनों की सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। 42 लंबी दूरी की गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। लोगों को दिक्कत से बचाने के लिए अतिरिक्त बेस्ट बस चलाईं जाएंगी। सीएसटी से भायखला के बीच सभी लोकल ट्रेन की सेवाएं बंद रहेगी। रविवार का दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि उस दिन ट्रैफिक सबसे कम रहता है। अनुमान है कि इतने बड़े पैमाने पर रेल सेवा ठप्प होने से रेलवे को करीब 8 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है। सिस्टमैटिक तरीके से ब्रिज का एक एक पुर्जा निकालने की योजना बना ली गई है। इस पुल की जगह पर बीएमसी एक नए पुल का निर्माण करेगी लेकिन इस ब्रिज के खत्म होने के साथ मुंबई की पहचान माने जाने वाली एक और ऐतिहासिक धरोहर खत्म हो जाएगी।

 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com