-->

Breaking News

कांग्रेस का हमलाः ‘करते नहीं आतंक पे वार, क्या ऐसे ही चलेगी मोदी सरकार’

कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पठानकोट एयरबेस का दौरा महज तस्वीर खिंचवाने का अवसर है।

पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा, यह आतंकवादी हमला राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद से लड़ने के मामले में मोदी सरकार की विफलता को दर्शाता है। हमले के आठ दिन बाद प्रधानमंत्री की विलंब से हुई यह यात्र महज फोटो खिंचवाने के अवसर में तब्दील हुई है।

सुरजेवाला ने कहा, समय की मांग पाकिस्तान द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराना, आंतरिक सुरक्षा की विस्तार से समीक्षा करने और सुरक्षा चूकों के लिए जिम्मेदारी तय करने की है। हम उम्मीद करते हैं कि मोदी देश को इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर की जा रही कार्रवाई के बारे में बताएंगे।

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर एक फोटो ट्वीट में कांग्रेस ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री पूरे उत्साह के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाते हैं। लेकिन पठानकोट का ख्याल उन्हें आठ दिन बाद आता है।

नया नारा दिया
मोदी सरकार पर हमला करने के लिए नया नारा गढ़ते हुए कांग्रेस ने कहा, ‘करते नहीं आतंक पे वार, क्या ऐसे ही चलेगी मोदी सरकार’।

पार्टी पठानकोट हमले के बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा के नारे का हवाला देते हुए मोदी सरकार को निशाना बना रही है। उसमें कहा गया था, बहुत हुआ सीमा पर वार, अबकी बार मोदी सरकार।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com