मुस्लिम तीन मंदिर दे दें, उनके नेता दुर्योधन न बनें : सुब्रह्मण्यम
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में राम मंदिर पर आयोजित सेमिनार के दूसरे दिन से ठीक पहले भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक ट्वीट कर नया विवाद छेड़ दिया है। स्वामी ने ट्वीट किया, 'मुसलमानों को हम हिंदू कृष्ण पैकेज देंगे। आप हमें बस तीन मंदिर दे दीजिए और 39997 मस्जिद आपके। मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम नेता दुर्योधन नहीं बनेंगे।'
गौरतलब हो कि डीयू में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर सम्मेलन शुरू किया है। यहां कल बोलते हुए उन्होंने कहा, कोई भी कार्य बलपूर्वक या कानून के खिलाफ नहीं किया जायेगा।
दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में स्वामी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हमारी संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए जरूरी है और जब तक इसका निर्माण नहीं होता है तब तक हम इसे नहीं छोड़ेंगे। लेकिन कोई कार्य बलपूर्वक और कानून के खिलाफ नहीं किया जायेगा। हमें पूरा विश्वास है कि अदालत में हम जीतेंगे।
उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को समर्थन देने का वादा किया था। स्वामी ने कांग्रेस से अपील की कि वे इसके समर्थन में आगे आएं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राजीव गांधी ने निजी तौर पर उनसे कहा था कि राम मंदिर का निर्माण होगा और जब भी उन्हें मौका मिलेगा, वह इसमें मदद करेंगे और पार्टी के विरोध के बावजूद उन्होंने जो पहली मदद की, वह टेलीविजन पर रामायण का प्रसारण शुरू करने का था।
स्वामी ने कहा कि उन्होंने कहा था कि वे आधारशिला रखने की भी अनुमति देंगे। 1989 में अपने चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने कहा था कि देश में राम राज्य आना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस आगे आयेगी और समर्थन करेगी क्योंकि यह केवल हमारी मांग नहीं बल्कि देश की मांग है।
भाजपा नेता ने दावा किया था हमारे देश में 40 हजार से अधिक मंदिर ध्वस्त किये गए हैं, हमने कभी यह नहीं कहा कि इनका पुननिर्माण किया जाना चाहिए लेकिन हम इनमें से तीन राम जन्मभूमि मंदिर, मथुरा में कृष्ण मंदिर और काशी विश्वनाथ पर समझौता नहीं कर सकते। अगर राम मंदिर बनता है तब दूसरों के लिए मार्ग प्रशस्त होगा।
गौरतलब हो कि डीयू में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर सम्मेलन शुरू किया है। यहां कल बोलते हुए उन्होंने कहा, कोई भी कार्य बलपूर्वक या कानून के खिलाफ नहीं किया जायेगा।
दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में स्वामी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हमारी संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए जरूरी है और जब तक इसका निर्माण नहीं होता है तब तक हम इसे नहीं छोड़ेंगे। लेकिन कोई कार्य बलपूर्वक और कानून के खिलाफ नहीं किया जायेगा। हमें पूरा विश्वास है कि अदालत में हम जीतेंगे।
उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को समर्थन देने का वादा किया था। स्वामी ने कांग्रेस से अपील की कि वे इसके समर्थन में आगे आएं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राजीव गांधी ने निजी तौर पर उनसे कहा था कि राम मंदिर का निर्माण होगा और जब भी उन्हें मौका मिलेगा, वह इसमें मदद करेंगे और पार्टी के विरोध के बावजूद उन्होंने जो पहली मदद की, वह टेलीविजन पर रामायण का प्रसारण शुरू करने का था।
स्वामी ने कहा कि उन्होंने कहा था कि वे आधारशिला रखने की भी अनुमति देंगे। 1989 में अपने चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने कहा था कि देश में राम राज्य आना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस आगे आयेगी और समर्थन करेगी क्योंकि यह केवल हमारी मांग नहीं बल्कि देश की मांग है।
भाजपा नेता ने दावा किया था हमारे देश में 40 हजार से अधिक मंदिर ध्वस्त किये गए हैं, हमने कभी यह नहीं कहा कि इनका पुननिर्माण किया जाना चाहिए लेकिन हम इनमें से तीन राम जन्मभूमि मंदिर, मथुरा में कृष्ण मंदिर और काशी विश्वनाथ पर समझौता नहीं कर सकते। अगर राम मंदिर बनता है तब दूसरों के लिए मार्ग प्रशस्त होगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com