-->

Breaking News

ओबामा ने दिया आखिरी भाषण, कहा- हम ISIS को तबाह करेंगे

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को अपना अंतिम 'स्टेट ऑफ यूनियन' भाषण दिया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में हिंसक घटनाओं की कड़ा विरोध जताया साथ ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बताया. उन्होंने दावा किया कि आतंकी संगठन आईएस मुसलमानों का प्रतिनिधित्व नहीं करता यह एक कट्टरवादी संगठन है. उन्होंने आईएस को तबाह करने का अपना वादा भी दोहराया.

आतंकवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि अगर आंतकवाद अमेरिका के पीछे पड़ेगा तो अमेरिका भी आतंकवाद के पीछे पड़ेगा. इतिहास गवाह है कि भले ही थोड़ी देर हुई हो लेकिन हमने आतंकवाद को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेना है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब राजनेता मुस्लिमों को अपमानित करते हैं और मस्जिदें ढहा दी जाती हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि मुस्लिम दोषी हैं , यह पूरी तरह से गलत है. आईएसआईएस मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, यह एक कट्टरवादी संगठन है.

ओबामा बोले विश्व में सबसे मजबूत है अमेरिकी अर्थव्यवस्था
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह पूरी तरह से एक कल्पना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था का पतन हो रहा है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था अभी विश्व की सबसे अधिक स्थिर अर्थव्यवस्था है. उन्होंने न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया.

बेरोजगारी दर को आधा करने का दावा
बराक ओबामा बोले कि दुनिया के किसी और देश के मुकाबले हमने कार्बन उत्सर्जन में भारी कमी की है. हमने 14 लाख से अधिक नौकरियां दीं, बेराजगारी दर को आधा किया है. हम अपने भविष्य पर ध्यान देना चाहते हैं. हर अमेरिकी छात्र के लिए शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. सामाजिक सुरक्षा हमेशा से अहम रही है और हम इसे और मजबूत बनाएंगे. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा के पैमानों को और मजबूत बनाए जाने की जरूरत भी बताई.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com