-->

Breaking News

विचार महाकुंभ में पहुंचे बाबा रामदेव और भैया जी जोशी

निनौरा(उज्जैन)। विचार महाकुंभ में शिकरत करने योग गुरु बाबा रामदेव और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के भैया जी जोशी पहुंचे। विचार महाकुंभ के दूसरे दिन बाबा रामदेव ने कहा कि वे अगले वर्ष तक मप्र में फूड पार्क शुरू करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 11 वर्ष पहले हम खेती में पीछे थे। आज हम उन्नत हैं, हमने 4600 करोड़ किसानों को राहत राशी बांटी है। सीएम ने कहा हम किसानों को आत्महत्या नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि मैं विद्वान नहीं हूं, मैं अपने मार्गदर्शकों से सलाह लेता हूं। सीएम ने कहा कि हम प्रदेश में आदर्श खेती और ऋषि खेती करेंगे। वहीं वंदन शिवा ने कहा कि हम अपनी धरती मां को मार रहे हैं, हमें जोड़ने की खेती की बढ़ना होगा।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी विचार महाकुंभ में पहुंचना था, लेकिन उन्होंने किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं शामिल होने की सूचना दी।

विचार महाकुंभ में पर्यावरण नुकसान को लेकर नोटिस जारी

उज्जैन के पास निनौरा में चल रहे विचार महाकुंभ में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के प्रकरण में लगाई गई याचिका पर नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल(एनजीटी) ने नोटिस जारी किया है। एनजीटी ने मप्र के मुख्य सचिव, उज्जैन कलेक्टर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अनिल दवे और इंदौर नगर निगम को नोटिस जारी किया है। याचिका अजय दुबे ने लगाई थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com