-->

Breaking News

कुपवाड़ा के नौगाम में घुसपैठ की कोशिश नाकाम,दो आतंकी ढेर

फाइल फोटो
श्रीनगर : सेना ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की एक कोशिश को शनिवार को नाकाम करते हुये दो आतंकवादियों को मार गिराया। अभियान में दो जवान भी शहीद हो गये।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सैनिकों ने दरम्यानी रात के दौरान नौगाम सेक्टर में एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधियों पर गौर किया और घुसपैठियों का सामना किया। अधिकारी ने बताया कि अभियान में दो आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया अभियान में दो जवान भी शहीद हो गये जबकि एक अन्य घायल हो गये।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल एक यूबीजीएल और युद्ध से सबंधित अन्य वस्तुओं को बरामद किया गया। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल समेत कई हथियार बरामद हुए हैं। साथ ही, उनके पास से कुछ खाने-पीने की चीजें भी मिलीं हैं। इस सप्ताह यह दूसरी बड़ी घुसपैठ की कोशिश है जिसे सेना ने नाकाम किया है। सेना ने 26 जुलाई को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम किया था जिसमें चार आतंकवादी मारे गये थे और एक को जिंदा गिरफ्तार किया गया था।

जिंदा गिरफ्तार आंतकी सैफुल्‍लाह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से पूछताछ में कई खुलासे किए हैं और पाकिस्‍तान की साजिश फिर बेनकाब हुई है। पूछताछ में बहादुर अली उर्फ सैफुल्लाह ने कहा कि वह निर्दोष लोगों को मारने के लिए कश्मीर आया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com