जेट एयरवेज में केबिन क्रू बनने गई थीं स्मृति ईरानी, पर्सनैलिटी अच्छी नहीं बताकर कर दिया गया रिजेक्ट
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा, 'एक समय जेट एयरवेज ने केबिन क्रू पद के लिए मेरे आवेदन को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि मेरा व्यक्तित्व कुछ खास नहीं है।'
टेलीविजन अभिनेत्री से नेता बनीं स्मृति ईरानी ने मजाकिया अंदाज में आवेदन खारिज करने के लिए जेट एयरवेज का धन्यवाद किया और कहा कि वहां नौकरी नहीं मिलने के बाद उन्होंने मैकडोनाल्ड में नौकरी कर ली और उसके बाद जो हुआ वह सारी बातें इतिहास का हिस्सा हैं।
ईरानी ने एक समारोह में कहा, 'मुझे नहीं पता कि बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि सबसे पहले मैंने कौन सी नौकरी चाही थी। मैंने जेट एयरवेज में केबिन क्रू के लिए आवेदन किया था, लेकिन मुझे खारिज कर दिया गया। मुझे बताया गया कि मेरा व्यक्तित्व अच्छा नहीं है। आवेदन खारिज करने के लिए आपका धन्यवाद। उसके बाद मुझे मैकडोनॉल्ड में नौकरी मिल गई।'
एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एपीएआई) द्वारा आयोजित एक पुरस्कार समारोह के दौरान केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी ने जेट एयरवेज के एक अधिकारी को पुरस्कार प्रदान करने के बाद यह बात कही।
टेलीविजन अभिनेत्री से नेता बनीं स्मृति ईरानी ने मजाकिया अंदाज में आवेदन खारिज करने के लिए जेट एयरवेज का धन्यवाद किया और कहा कि वहां नौकरी नहीं मिलने के बाद उन्होंने मैकडोनाल्ड में नौकरी कर ली और उसके बाद जो हुआ वह सारी बातें इतिहास का हिस्सा हैं।
ईरानी ने एक समारोह में कहा, 'मुझे नहीं पता कि बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि सबसे पहले मैंने कौन सी नौकरी चाही थी। मैंने जेट एयरवेज में केबिन क्रू के लिए आवेदन किया था, लेकिन मुझे खारिज कर दिया गया। मुझे बताया गया कि मेरा व्यक्तित्व अच्छा नहीं है। आवेदन खारिज करने के लिए आपका धन्यवाद। उसके बाद मुझे मैकडोनॉल्ड में नौकरी मिल गई।'
एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एपीएआई) द्वारा आयोजित एक पुरस्कार समारोह के दौरान केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी ने जेट एयरवेज के एक अधिकारी को पुरस्कार प्रदान करने के बाद यह बात कही।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com