-->

Breaking News

पनडुब्बी लीक: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली : निर्माणाधीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों से जुड़े दस्तावेजों के कथित तौर पर लीक होने के मामले में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को नौसेना से रिपोर्ट मांगी, वहीं पनडुब्बियों का निर्माण करने वाली फ्रांसीसी कंपनी डीसीएनएस ने कहा है कि फ्रांस मामले की जांच करेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने जहां मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, वहीं भारतीय नौसेना ने हालांकि कहा है कि अभी चेतावनी जारी करने की जरूरत नहीं है।

रक्षा मंत्री ने यह आशंका भी जताई कि यह हैकिंग से जुड़ा मामला हो सकता है। भारतीय नौसेना ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह इस संबंध में उपलब्ध जानकारी की जांच कर रही है। नौसेना ने यह भी स्पष्ट किया कि दस्तावेज भारत से लीक नहीं हुए हैं। नौसेना ने कहा कि कथित तौर पर लीक हुए दस्तावेज सिर्फ परिकल्पना पर आधारित और सिमुलेटर के संबंध में हैं और किसी पोत की खासियत समुद्र में उतरने के बाद ही पता चलती है।

गौरतलब है कि आस्ट्रेलियाई मीडिया में आई खबरों के मुताबिक डीसीएनएस की ओर से स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के संबंध में 22,000 पृष्ठों का अहम दस्तावेज लीक हुआ है। स्कॉर्पीन पनडुब्बियों को फ्रांस की जहाज निर्माण कंपनी डीसीएनएस ने डिजाइन किया है और इसका निर्माण मुंबई में मझगांव गोदी में लगभग 3.5 अरब डॉलर की लागत से किया जा रहा है। डीसीएनएस से पनडुब्बी के विभिन्न पहलुओं की जानकारियों के लगभग 22,000 पृष्ठ लीक हुए हैं। इसमें अंडरवाटर सेंसर, पानी के ऊपर लगे सेंसर, युद्ध प्रबंधन प्रणाली, तूफान प्रक्षेपण प्रणाली और विशेषताएं, दूरसंचार प्रणाली और नौवहन प्रणाली शामिल हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com