Movie Review: खूब हंसाती है 'हैप्पी भाग जाएगी'
फिल्म का नाम: 'हैप्पी भाग जाएगी'
डायरेक्टर: मुदस्सर अजीज
स्टार कास्ट: डायना पेंटी, अली फजल, जिम्मी शेरगिल, अभय देओल, मोमल शेख, पियूष मिश्रा
अवधि: 2 घंटा 06 मिनट
सर्टिफिकेट: U
रेटिंग: 3 स्टार
मुदस्सर अजीज ने साल 2010 में 'दूल्हा मिल गया' फिल्म डायरेक्ट की थी और अब लगभग 6 साल बाद उन्होंने मल्टीस्टारर कास्ट के साथ फिल्म 'हैप्पी भाग जायेगी' डायरेक्ट की है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, आइए जानें 'हैप्पी भाग जाएगी' की कॉमेडी दर्शकों को गुदगुदाएगी या नहीं.
कहानी
यह कहानी है हरप्रीत कौर उर्फ 'हैप्पी' (डायना पेंटी) की, जो अपनी शादी के ही दिन घर से भागकर भारत से पाकिस्तान पहुंच जाती है, जहां वो बिलाल अहमद (अभय देओल ) और जोया (मोमल शेख) से मिलती है. वहीं हैप्पी की खोज के लिए भारत और पाकिस्तान के महकमे के लोग परेशान होने लगते हैं. कहानी में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स तब आने लगते हैं जब भारत से दमन सिंह बग्गा (जिम्मी शेरगिल) और गुड्डू (अली फजल) उसकी तलाश में पाकिस्तान जाते हैं. अब आगे क्या होता है, इसका पता लगाने के लिए आपको नजदीकी सिनेमाघर तक जाना होगा..
स्क्रिप्ट
फिल्म की कहानी को रोमांस और कॉमेडी के मिश्रण के रूप में पेश करने की कोशिश की गई है. भारत और पाकिस्तान के एंगल को लेकर कुछ साल पहले 'वॉर छोड़ ना यार' फिल्म भी बनाईं गई थी और अबकी बार भी कुछ अलग तरह की कास्ट लेकर ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाई गयी है. फिल्म के दौरान कई सारे ऐसे पल आते हैं जब आपको हंसी आती ही आती है, सिनेमेटोग्राफी बेहतरीन है.
अभिनय
लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी करने वाली डायना पेंटी ने टाइटल किरदार अच्छा निभाया है, वहीं जिम्मी शेररगिल, अली फजल और अभय देओल का काम भी सहज है. पाकिस्तान की एक्ट्रेस मोमल शेख ने भी सराहनीय काम किया है जो की उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए और भी ज्यादा अच्छा साबित होगा. पियूष मिश्रा का अभिनय और तकिया कलाम आखिर तक याद रहता है.
कमजोर कड़ी
फिल्म के गाने इसकी लय को थोड़ा कमजोर बनाते हैं, उनकी एडिटिंग फिल्म को और क्रिस्प बना सकती थी. साथ ही क्लाइमैक्स थोड़ा और बेहतर हो सकता था.
संगीत
फिल्म का संगीत अच्छा है और सोहेल सेन ने गानों की वैरायटी को अच्छे अंदाज में परोसा है.
क्यों देखें
हल्की फुल्की कॉमेडी वाली मसाला फिल्में पसंद हैं, तो एक बार यह फिल्म जरूर देख सकते हैं.
डायरेक्टर: मुदस्सर अजीज
स्टार कास्ट: डायना पेंटी, अली फजल, जिम्मी शेरगिल, अभय देओल, मोमल शेख, पियूष मिश्रा
अवधि: 2 घंटा 06 मिनट
सर्टिफिकेट: U
रेटिंग: 3 स्टार
मुदस्सर अजीज ने साल 2010 में 'दूल्हा मिल गया' फिल्म डायरेक्ट की थी और अब लगभग 6 साल बाद उन्होंने मल्टीस्टारर कास्ट के साथ फिल्म 'हैप्पी भाग जायेगी' डायरेक्ट की है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, आइए जानें 'हैप्पी भाग जाएगी' की कॉमेडी दर्शकों को गुदगुदाएगी या नहीं.
कहानी
यह कहानी है हरप्रीत कौर उर्फ 'हैप्पी' (डायना पेंटी) की, जो अपनी शादी के ही दिन घर से भागकर भारत से पाकिस्तान पहुंच जाती है, जहां वो बिलाल अहमद (अभय देओल ) और जोया (मोमल शेख) से मिलती है. वहीं हैप्पी की खोज के लिए भारत और पाकिस्तान के महकमे के लोग परेशान होने लगते हैं. कहानी में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स तब आने लगते हैं जब भारत से दमन सिंह बग्गा (जिम्मी शेरगिल) और गुड्डू (अली फजल) उसकी तलाश में पाकिस्तान जाते हैं. अब आगे क्या होता है, इसका पता लगाने के लिए आपको नजदीकी सिनेमाघर तक जाना होगा..
स्क्रिप्ट
फिल्म की कहानी को रोमांस और कॉमेडी के मिश्रण के रूप में पेश करने की कोशिश की गई है. भारत और पाकिस्तान के एंगल को लेकर कुछ साल पहले 'वॉर छोड़ ना यार' फिल्म भी बनाईं गई थी और अबकी बार भी कुछ अलग तरह की कास्ट लेकर ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाई गयी है. फिल्म के दौरान कई सारे ऐसे पल आते हैं जब आपको हंसी आती ही आती है, सिनेमेटोग्राफी बेहतरीन है.
अभिनय
लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी करने वाली डायना पेंटी ने टाइटल किरदार अच्छा निभाया है, वहीं जिम्मी शेररगिल, अली फजल और अभय देओल का काम भी सहज है. पाकिस्तान की एक्ट्रेस मोमल शेख ने भी सराहनीय काम किया है जो की उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए और भी ज्यादा अच्छा साबित होगा. पियूष मिश्रा का अभिनय और तकिया कलाम आखिर तक याद रहता है.
कमजोर कड़ी
फिल्म के गाने इसकी लय को थोड़ा कमजोर बनाते हैं, उनकी एडिटिंग फिल्म को और क्रिस्प बना सकती थी. साथ ही क्लाइमैक्स थोड़ा और बेहतर हो सकता था.
संगीत
फिल्म का संगीत अच्छा है और सोहेल सेन ने गानों की वैरायटी को अच्छे अंदाज में परोसा है.
क्यों देखें
हल्की फुल्की कॉमेडी वाली मसाला फिल्में पसंद हैं, तो एक बार यह फिल्म जरूर देख सकते हैं.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com