-->

Breaking News

उड़ी हमले में घायल एक और जवान शहीद, शहीदों की संख्या हुई 19, सीने में खाई थी गोलियां

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उरी में सैन्य छावनी पर हुए आतंकवादी हमले में जख्मी जवानों में से एक और जवान शहीद हो गए हैं। उरी हमले में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के छठे बटालियन के नायक राजकिशोर सिंह ने आज दिल्ली मिलिट्री अस्पताल में अंतिम सांस ली। जवान के पैर और सीने में गोलियां लगी थीं। इस एक और जवान की शहादत के साथ ही अब इस हमले में शहीद होने वाले जवानों की संख्या 19 हो गई है। बात दें कि आतंकी हमले में 25 से ज्यादा जवान घायल हो गए थे।

शहीद राजकिशोर सिंह इन दस दिनों तक शायद इस बात का इंतजार कर रहे थे कि उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब पाकिस्तान पर हमला बोलेंगें। इधर, भारतीय सेना पाक पर हमला बोला उधर दिल्ली में शहीद राजकिशोर ने हंसते हुए देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी। तीन भाईयों में सबसे छोटे राजकिशोर का पूरा परिवार ही सेना में है। पिता दोनों भाईयों के साथ-साथ उनके चाचा तो देश के लिए शहादत भी दे चुके हैं। एक तरफ जहां इनकी शहादत से पत्नी बेसुध हो चुकी है वहीं उनके दोनों बच्चे अब भी सेना में जाने की बात कह रहे हैं।

सर्जिकल स्ट्राइक की खबर सुनते ही राजकिशोर का पूरा परिवार खुशी मना ही रहा था कि अचानक उनको सुचना मिली की राजकिशोर की मौत इलाज के दौरान दिल्ली में हो चुकी है। सुचना के बाद से परिवार और आस-पास के लोगों में मातमी सन्नाटा छा गया। अब तो बस सभी को अपने वीर लाल राजकिशोर के पार्थिव शव का इंतजार है।

पत्नी जीते जी तो राजकिशोर को अंतिम क्षणों में नहीं देख पाई मगर अब उसे अपने वीर पति के शव का इंतजार है। राजकिशोर का शव कल आरा पहुंचेगा। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अब भोजपुर के लोग राजकिशोर के शव का इंतजार कर रहे हैं जबकि राजकिशोर के इस बलिदान से लोगों के दिलों में पाक के खिलाफ आक्रोश वयाप्त है।

इस हमले के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच गया, जिसका असर नियंत्रण रेखा पर साफ देखा गया। सीमा पार से नियंत्रण रेखा पर कई बार सीज फायर का उल्लघंन किया गया। आज भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के अखनूर सेक्टर में सीज फायर का उल्लघंन किया है, लेकिन भारत ने हर बार पाक को करारा जवाब दिया। अमेरिका, जापान और फ्रांस समेत दुनिया के तमाम देशों ने उरी आतंकी हमले की निंदा की। वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस हमले के लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा था।

उरी आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग उठ रही थी। देश में गुस्से के माहौल को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि उरी हमले के गुनाहगारों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद से ही पाकिस्तान को रणनीतिक स्तर पर चौतरफा घेरने की तैयारी की गई। भारतीय सेना ने बुधवार-गुरुवार की रात को पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया, जिसमें 42 आतंकियों को ढेर किया गया। डीजीएमओ ले. जनरल रणवीर सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में इस बात का खुलासा किया। हालांकि पाकिस्तान ने इस तरह के किसी सर्जिकल स्ट्राइक से इनकार किया है।

18 सितंबर की सुबह 5.30 बजे सीमा पार से आए आतंकियों ने सैन्य छावनी को निशाना बनाया था। सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया था। हमले के बाद आतंकवादियों और जवानों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जो करीब चार घंटे चली। यह जम्मू-कश्मीर में पिछले एक दशक में किसी सैन्य शिविर पर सबसे बड़ा आतंकवादी हमला बताया गया। भारत ने उरी हमले का आरोप पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर लगाया था। हालांकि पाकिस्तान ने उरी हमले में अपनी भूमिका होने से इनकार किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com