-->

Breaking News

आदिवासियों के बीच अपना 66वां जन्मदिवस मनाएंगे PM मोदी

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 66वां जन्मदिन अपने गृह राज्य गुजरात में मनाएंगे। यहां वे अपनी मां से आशीर्वाद लेंगे और आदिवासियों तथा दिव्यांगों के साथ समय बिताएंगे।  यह हाल के दिनों में मोदी का तीसरा गुजरात दौरा है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। गुजरात भाजपा के प्रवक्ता भारत पांड्या नेे बताया, ‘‘वे 17 सितंबर को अहमदाबाद पहुचेंगे। सबसे पहले वे अपनी मां हीरा बा से आशीर्वाद लेने गांधीनगर जाएंगे और अन्य परिजनों से मुलाकात करेंगे।’’ 

मोदी की मां गांधीनगर में उनके छोटे भाई के साथ रहती हैं। बाद में वे आदिवासी जिले दाहोद जाएंगे जहां वे एक सिंचाई परियोजना का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। दाहोद के जिलाधिकारी ललित पदालिया ने बताया कि यह समारोह और रैली शहर से 25 किमी दूर लिमखेड़ा में होगी। पदालिया ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कदाना-हाफेश्वर सिंचाई परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इस परियोजना के तहत जिले के दूरदराज के कई गांवों में पानी पहुंच सकेगा। यह कार्यक्रम लिमखेड़ा में सुबह होगा।’’

कार्यक्रम के बाद मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर में वे नवसारी जाएंगे और दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में शामिल होंंगे। इसमें वे दिव्यांगों को उनकी जरूरत का सामान वितरित करेंगे। पटेल आरक्षण आंदोलन और उना मामले के बाद गुजरात चुनाव में भाजपा को चुनौती मिलने की संभावना है।बीते महीने मोदी दो बार यहां आ चुके हैं। एक बार स्वामीनारायण संत प्रमुखस्वामी महाराज के निधन पर और दूसरी बार सौराष्ट्र में सिंचाई योजना का शुभारंभ करने के लिए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com