-->

Breaking News

कश्मीर में आतंकवादी हमले की ब्रिटेन ने की निंदा

लंदन : ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने में भारत के साथ ‘कंधे से कंधा मिलाकर’ खड़ा है।

जॉनसन ने जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की जिसमें 17 जवान शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन भारत के जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है। ‘मैं पीड़ितों, उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘ब्रिटेन आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा करता है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई एवं दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने में भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।’ ब्रिटेन का यह बयान जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद आया है जिसमें 17 सैनिक शहीद हो गए और 20 अन्य घायल हो गए। इस दौरान हुई मुठभेड़ में भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादी भी मारे गए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com