-->

Breaking News

इस्राइल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज़ का निधन

येरूशलम: इस्राइल के पूर्व राष्ट्रपति तथा नोबेल शांति पुरस्कार विजेता शिमोन पेरेज़ का दिल का दौरा पड़ने के लगभग दो सप्ताह बाद बुधवार को निधन हो गया. यह जानकारी उनके निजी चिकित्सक ने समाचार एजेंसी एएफपी को दी.

रफी वालदेन, जो शिमोन पेरेज़ के दामाद भी हैं, ने एएफपी को बताया कि 93-वर्षीय शिमोन का निधन रात 3:00 बजे (जीएमटी के अनुसार मध्यरात्रि) हुआ. उन्होंने इसके अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं दी, परंतु बताया कि जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.

शिमोन पेरेज़ 13 सितंबर से तेल अवीव के निकट एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्हें आंतरिक रक्तस्राव के बाद तबीयत खराब होने पर लाया गया था.

शिमोन पेरेज़ को वर्ष 1994 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल के दौरान इस्राइल और फिलस्तीन के बीच हुई ओस्लो संधि में अहम भूमिका निभाने के लिए इस्राइल के तत्कालीन प्रधानमंत्री इत्ज़हाक राबिन तथा फिलस्तीनी नेता यासिर अराफात के साथ संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था. शिमोन पेरेज़ वर्ष 1948 में इस्राइल के गठन के वक्त भी सक्रिय में और कुल मिलाकर दो बार प्रधानमंत्री तथा एक बार राष्ट्रपति पद पर बैठे.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com