-->

Breaking News

उरी हमले के पीछे के लोगों को परिणाम भुगतना होगा : जेटली

जालंधर : जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि जो भी इस वीभत्स घटना के पीछे हैं उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा और ‘हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए कूटनीतिक प्रयास’ शुरू करेंगे।

यहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बैठक करने आये वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार शाम संवाददाता सम्मेलन में हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। हमले में 17 सैन्यकर्मी शहीद हो गये और 19 घायल हो गये।

जेटली कहा, ‘पंजाब के पठानकोट के बाद अब उरी में आतंकवादी हमले हुए हैं। ये आतंकी हमले देश की एकता तथा सुरक्षा को पडोसी की तरफ से मिली एक बडी चुनौती है।’ वित्त मंत्री ने कहा, ‘आजादी के बाद से पड़ोसी पाकिस्तान यह कभी स्वीकार नहीं कर सका कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और यही कारण है कि उनके समर्थन से देश में आतंकवाद की घटना होती रहती है।’

उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को पूरी तरह अलग-थलग करने के लिए अब कूटनीतिक प्रयास किया जाएगा ताकि उनका सच दुनिया के सामने आए। जिन लोगों ने हमले को अंजाम दिया है उन लोगों को इसका परिणाम और सजा भुगतनी होगी।’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पठानकोट एवं उरी (आतंकी हमलों) से प्रतीत होता है कि उन्होंने (आत्मघाती हमलावरों ने) इसे फिर शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि यह एक बड़ी चुनौती है तथा मैं आश्वस्त हूं कि हमारे सुरक्षा बल इसका जवाब देने के लिए तैयारी कर रहे हैं।’

बाद में उन्होंने ट्वीट किया, ‘उरी हमले का षड्यंत्र रचने वालों को दंडित किया जाएगा। मेरी भावनाएं एवं प्रार्थना शहीद एवं घायल सैनिकों के परिवारों के साथ हैं।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘उरी आतंकी हमला कायरता की कड़ी भर्त्सना करने वाला कृत्य है। हमारे सैनिकों को सलाम जिन्होंने मातृभूमि की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com