-->

Breaking News

PM मोदी के 66वें जन्मदिन पर प्रदेश भर में ‘सेवा दिवस’ का आयोजन

प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
भोपाल। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 66 वें जन्मदिन को प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी ने ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाकर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये। प्रदेश के सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर,अस्पतालों, वृद्धाश्रम, अनाथालयों, दिव्यांग केन्द्रों एवं मूक-बधिरों आश्रम में फल, मिष्ठान एवं वस्त्रों का वितरण कर अन्य रचनात्मक कार्यक्रम संपन्न हुए।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर 66 यूनिट रक्त दान कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घ एवं यशस्वी जीवन की मंगल कामना की गयी। रक्तदान शिविर के पश्चात केन्द्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कृष्णमुरारी मोघे, वरिष्ठ मंत्री श्री रूस्तम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लूनावत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं साथ ’नरेन्द्र मोदी’ मोबाईल एप्प डाउनलोड किया। कार्यकर्ताओं ने मोबाईल एप्प के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविन्द भदौरिया, श्री विनोद गोटिया, श्रीमती रंजना बघेल, प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा, श्री मनोहर उंटवाल, प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, सुश्री कविता पाटीदार, श्री सरतेन्दु तिवारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, श्री राजेन्द्रसिंह राजपूत, प्रदेश प्रवक्ता एवं सांसद श्री आलोक संजर, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री संजय गोविन्द खोचे, श्री सर्वेश तिवारी, श्री रवीश चौहान, श्री शिवराज डाबी, श्री मिलन भार्गव, श्री अंशुल तिवारी सहित युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्व में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लूनावत, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने भोपाल जिले की मध्य विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 48 इंदिरा नगर, मल्टी स्टोरी 12 नंबर स्टॉप अरेरा मंडल में आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया एवं 5 हजार लड्डुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री लिलि अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक सैनी, जिला महामंत्री विकास विरानी, जिला मंत्री श्री सुधीर जाचक, जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्री निखिलेश मिश्रा, पार्षद श्री बाबूलाल यादव, श्रीमती सुषमा बबीसा, श्रीमती संतोष हिरवे, पूर्व जिला महामंत्री श्री श्याम नारायण सिंह, श्री सुनील पांडे, श्री हिरेन्दर सिंह सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुल्तानिया जनाना अस्पताल में महिला मोर्चा ने दूध, बिस्किट और फलों का वितरण किया गया और केन्द्र सरकार द्वारा मातृत्व अवकाश बढाये जाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर श्रीमति उषा चतुर्वेदी, श्रीमति वंदना जाचक, जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता बहनें उपस्थित थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com