-->

Breaking News

दिव्यांग लक्ष्मी ने PM मोदी को पत्र लिखकर मांगी इच्छामृत्यु

भोपाल। राज्य सरकार के शिक्षा महकमे की बेरुखी से दिव्यांग लक्ष्मी यादव इस कदर तंग आ चुकी हैं कि अब वो इच्छामृत्यु की मांग कर रही है। इसके लिए उन्होंने सीएम, पीएम से लेकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है। लक्ष्मी यादव का कहना है कि एम फिल और एलएलएम करने के बाद भी वो ठोकरें खा रही हैं। राज्य सरकार की योजनाओं में दिव्यांगों के लिए आरक्षित तीन फीसद सीट रिजर्व होने के बाद भी उन्हें आरक्षण व्यवस्था का लाभ नहीं मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार दिव्यांग लक्ष्मी यादव ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खत लिखा है। इसमें लक्ष्मी ने लिखा, "मेरे पास बड़ी डिग्रियां हैं। मैंने एम.फिल. और एलएलएम किया है। इसके बावजूद मैं बेरोजगार और घर वालों पर बोझ हूं।" मेरे जीवन और डिग्रियों का कोई मूल्य नहीं है, इसलिए मैं मरना चाहती हूं। लक्ष्मी ने यह भी लिखा है- "दिव्यांगों को मिलने वाले तीन प्रतिशत आरक्षण और प्रदेश सरकार की कई योजनाओं के बावजूद मुझे नौकरी नहीं मिल रही है। लगातार कोशिशें करके मैं हार चुकी हूं।"

उनका कहना है कि वो जहां भी नौकरी के लिए जाती हैं वहां यह सोंचकर उन्हें मना कर दिया जाता है कि वो काम नहीं कर पाएंगी। वो कहती हैं कि उनकी क्षमता उनके शारीरिक विकृति के आधार पर आंकी जाती है न कि उनकी योग्यता पर।लक्ष्मी बताती हैं उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की। लेकिन एमफील और एलएलएम करने के बाद भी मैं उन पर बोझ बनी हुई हूं। मेरी सहनशक्ति खत्म हो चुकी है, अब मैं कुछ नहीं कर सकती। इसलिए मैंने इच्छामृत्यु की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझे पढ़ाया ताकि मैं स्वतंत्र रूप से अपना जीवन-यापन कर सकूं। लेकिन ऐसी शिक्षा का कोई मतलब नहीं जिसके बाद मुझे ऐसे परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें कुछ वाउचर्स भी देने की बात की है साथ ही कहा कि हम लक्ष्मी को हरसंभव मदद करने को तैयार हैं। अगर वो आगे नौकरी के लिए तैयारी करना चाहती हैं तो हम उनकी सहायता करने के लिए भी तैयार हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com