-->

Breaking News

नौगांव पॉलिटेक्निक कॉलेज में वर्कशॉप डायरेक्टर एवं असिस्टेंट (Workshop Director & Assistant) पदों के लिए भर्ती

निःशक्तजनों हेतु विशेष भर्ती अभियान के तहत रिक्त पदों की पूर्ति हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू

मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग का परिपत्र क्रमांक एफ-8-2/2013/आप्र/एक/भोपाल दिनांक 22.02.2014 एवं तकनीकी शिक्षा संचालक मध्यप्रदेश का ज्ञाप क्रमांक/3/स्था./जी./2014/1002 दिनांक 17.07.2014 के अनुपालन में निःशक्तजनों हेतु चिन्हित स्वशासी के अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर स्वशासी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, नौगांव में वॉक-इन-इंटरव्यू (साक्षात्कार) हेतु आमंत्रित किये जाते हैं :-

पदों की संख्या - 02 - Only for Persons With Disabilities - PwD - केवल दिव्यांगों के लिए

शैक्षिक योग्यता - 10 वीं + आईटीआई / डिप्लोमा / 12 वीं + कंप्यूटर सर्टिफिकेट

इंटरव्यू की तिथि एवं समय - 05-10-2016 को सुबह 10:30 से दोपहर 01:30 PM तक

आयु सीमा - 18-40 साल की उम्र के बीच

क्र.
पद का नाम एवं वेतनमान
पदों की संख्या
श्रेणी
शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य योग्यता
साक्षात्कार में उपस्थित होने की तिथि एवं समय
1.
कर्मशाला निर्देशक मशीनिष्ट/टर्नर फिटर वेतनमान 5200-20200 + ग्रेड पे 2800
01
श्रवण बाधित
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/मण्डल की संबंधित शाखा में 03 वर्ष की पत्रोपाधि अथवा 10वीं कक्षा (हाईस्कूल) उत्तीर्ण के साथ में आई.टी.आई. से संबंधित व्यवसाय में एनसीवीटी प्रमाण-पत्र तथा 05 वर्ष का संबंधित व्यवसाय (ट्रेड) में अनुभव। मध्यप्रदेश माध्यमिक शाला मण्डल अथवा मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (पुरानी पद्धति) अथवा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10+2) प्रणाली में उत्तीर्ण होना चाहिये एवं 30 शब्द प्रति मिनिट की गति से व्यापम द्वारा कम्प्यूटर टाइपिंग दक्षता प्रमाण-पत्र/निम्नलिखित मान्यता प्राप्त संस्थाओं में से किसी एक संस्था से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है :-
(1)
यू.जी.सी. द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से डिप्लोमा।
(2)
यू.जी.सी. द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी मुक्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा।
(3)
डी....सी.सी. से डिप्लोमा स्तर की परीक्षा
(4)
शा. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स।
(5)
शा. आई.टी.आई. द्वारा एक वर्षीय कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) प्रमाण-पत्र परीक्षा उत्तीर्ण
2.
उक्त मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम्प्यूटर डिप्लोमा के अलावा निम्न अर्हता भी मान्य होगी :-
1.
बी.. (सी.एस../आई.टी.)/एम.सी../ बी.सी../एम.एससी. (आई.टी./सी.एस.)/बी.एससी. (आई.टी./सी.एस.)/एम. टेक, एम.. इत्यादि।
2.
.आई.सी.टी.. से अनुमोदित पॉलीटेक्निक डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं इन्फॉरमेशन टेक्नालॉजी इत्यादि।
3.
बी.एससी./बी.कॉम./डिग्रियाँ जिनमेंकेवल कम्प्यूटर के एक विषय का अध्यापन सम्मिलित हैं मान्य नहीं होगा।
4.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पूर्व से निर्धारित कम्प्यूटर डिप्लोमा/सर्टिफिकेट के अलावा CPCT Score card धारित करना भी अनिवार्य होगा।
05.10.2016 प्रातः 10.30 से अपरान्ह 1.30 तक आवेदन-पत्र प्राप्त किये जावेंगे। इसके बाद प्राप्त आवेदन-पत्रों पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जावेगा तथा उसी दिन दोपहर 2.30 से साक्षात्कार प्रारंभ होगा।
2.
सहायक ग्रेड-3 वेतनमान 5200-20200 + ग्रेड पे 1900
01
दृष्टि बाधित


शर्तें :- 1. आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये। 
2. साक्षात्कार दिवस को छोड़कर आवेदक की आयु 18 वर्ष या अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिये। यदि अभ्यार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग का हो तो उच्चतर आयु सीमा अधिकतम पाँच वर्ष तक शिथिलनीय होगी। 
3. आवेदक का रोज़गार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। 
4. कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिये निर्धारित आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगा। 
5. जिस आवेदक की दो से अधिक संतान हों एवं उनमें से किसी एक का जन्म 26.01.2001 को या उसके पश्चात् हुआ हो, नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगा। 
6. शासकीय सेवा/अर्द्धशासकीय सेवा में कार्यरत आवेदनकर्ता को आवेदन उचित माध्यम से अग्रेषित करा कर लाना होगा। कार्यरत कर्मचारी को नियुक्तिकर्ता अधिकारी का अनापत्ति प्रमाण-पत्र साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा। 
7. उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार (वाक-इन-इन्टरव्यू) से किया जा सकेगा। 
8. चयनित उम्मीदवार का पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन कराये जाने के पश्चात ही नियुक्ति आदेश किये जावेंगे। विज्ञप्ति पद पर नियुक्ति करने या न करने का अधिकार प्राचार्य के पास सुरक्षित रहेगा। 
9. वॉक-इन-इंटरव्यू के समय समस्त आवश्यक दस्तावेज/प्रमाण-पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रतियाँ व मिलान हेतु मूल प्रति भी साथ लावें। 
10. आवेदक साक्षात्कार के समय स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो व शासन से मान्य फोटोयुक्त पहचान-पत्र साथ लावें। 
11. उपरोक्त शर्तों के अतिरिक्त शासन द्वारा शासकीय सेवा हेतु निर्धारित समस्त नियत/निर्देश लागू होंगे। 
12. निःशक्त आवेदकों को ‘शासन द्वारा निर्धारित चिकित्सा मंडल/चिकित्सक/निःशक्तजनों’ के विशेष रोज़गार कार्यालय एवं पुनर्वास कार्यालय के साथ संबद्ध मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया मेडिकल प्रमाण-पत्र साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

  प्राचार्य, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, नौगांव
जिला छतरपुर (म.प्र.)

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com