-->

Breaking News

निजी कर्मचारी से 14 लाख रपये लूटे

पुणे: सतारा जिले के कोरेगांव में एक बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक निजी फर्म के कर्मचारी से कथित तौर पर 14 लाख रपये से अधिक की लूट करने वाले 25 वर्षीय एक युवक को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान अधिक पवार के रूप में की गई है। हालांकि उसे नहीं पता था कि जो बैग उसने लूटा था उसमें 500 रपये और 1,000 रपये के पुराने नोट थे जिन्हें हाल ही में चलन से बाहर कर दिया गया।

यह घटना दोपहर में उस समय घटी जब एक निजी सुरक्षा फर्म का कर्मचारी विट्ठल पवार कोरेगांव में एक एटीएम से निकाली गई 14 लाख रपये से अधिक की रकम जमा करने भारतीय स्टेट बैंक की तरफ जा रहा था।

विट्ठल की फर्म को निर्धारित एटीएम से पुराने नोटों को निकालकर कोरेगांव में एसबीआई की शाखा में जमा करने का काम सौंपा गया था।

स्थानीय अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट ने कहा, ‘‘ जैसे ही विट्ठल चौराहे पर पहुंचा, उसे आरोपी द्वारा रोक लिया गया। आरोपी ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया और बैग लेकर भाग गया।’’ आरोपी को आज शाम गिरफ्तार कर लिया गया।