-->

Breaking News

रूस के प्रमुख बैकों पर व्यापक साइबर हमला

मॉस्को: रूस के कम से कम पांच सबसे बड़े बैंक व्यापक साइबर हमले की चपेट में आए हैं। मास्को आधारित इंटरनेट सुरक्षा इकाई कास्परेस्की ने आज बताया कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ‘स्बरबैंक’ मंंगलवार को साइबर हमले की चपेट में आए, लेकिन इसका परिचालन प्रभावित नहीं हुआ और चीजें स्वत: दुरूस्त हो गईं।  

कास्परेस्की ने एक बयान में कहा कि साइबर हमलों की शुरूआत मंंगलवार को भारतीय समयानुसार साढ़े छह बजे हुई तथा इसमें रूस के 10 वित्तीय संस्थानों में से कम से कम पांच को निशाना बनाया गया। उसने कहा कि साइबर हमले आज भी जारी रहे। ज्यादातर हमले एक घंटे तक चले लेकिन सबसे अधिक समय तक किया गया हमला 12 घंटे चला।