-->

Breaking News

अपमान से आहत की आत्महत्या

शिवपुरी : जिले के करैरा थाना क्षेत्र के जरगवा सानी गांव में  जहर खाकर आत्महत्या करने वाले लाखन सिंह रावत के मर्र्ग की जांच उपरांत स्पष्ट हुआ है कि लाखन ने बेइज्जती से बचने के लिए आत्महत्या की थी। पुलिस ने इस मामले मलखान रावत, सीताराम रावत, हाकिम रावत , महेन्द्र बल्ली उर्फ बलवंत रावत के विरूद्ध आत्महत्या उत्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है। जरगवा सानी गांव के लाखन रावत  ने अपने घर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था। जब पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि मृतक लाखन का गांव के ही मलखान रावत, सीताराम रावत, हाकिम रावत , महेन्द्र बल्ली उर्फ बलवंत रावत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद सभी आरोपियों ने एक राय होकर मृतक को पीट दिया था। जिससे मृतक अपनी बेइज्जती महसूस करने लगा था। इस बेइज्जती से बचने लाखन ने जहरीले पदाथे का सेवन कर लिया था। इस जांच में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।