मैगजीन के लिए लीसा रे ने करवाया हॉट फोटोशूट
लॉस एंजलिस: एक्ट्रैस लीसा रे की हाल ही किए गए फोटोशूट की कुछ फोटोज सामने आईं हैं। उन्होंने ये शूट 'Maxim India' मैगजीन के लिए करवाया है। मैगजीन का ये इश्यू नवंबर मंथ के लिए है। बता दें कि लीसा का लंबे समय बाद कोई फोटोशूट सामने आया है। अापको बता दें कि पहले भी कई ब्रांड्स और मैगजीन्स के लिए फोटोशूट करवाय चुकी हैं।